बेतिया, 8 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने बेतिया में आखिरी जनसभा के साथ बिहार में अपने चुनाव प्रचार का समापन किया है. उन्होंने आखिरी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने बिहार के सपनों और संकल्पों को लेकर इस चुनाव अभियान में व्यापक चर्चा की. मैं कह सकता हूं कि ये चुनाव एनडीए का कोई नेता नहीं, बल्कि बिहार की जनता लड़ रही है.
Prime Minister मोदी ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह और संकल्प की धरती है. आज जब हम विकसित बिहार का संकल्प लेकर चले हैं, तो फिर से चंपारण की भूमिका बहुत अहम है.
‘India रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बिहार में इस विधानसभा चुनाव के चुनाव अभियान की ये एक प्रकार से मेरी समापन रैली है. मैंने ‘India रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पवित्र जन्मस्थली से आशीर्वाद लेकर चुनाव अभियान शुरू किया था और आज यहां पूज्य बापू के सत्याग्रह की भूमि चंपारण में इस चुनाव अभियान की ये मेरी आखिरी सभा है.”
उन्होंने कहा, “यहां बिहार के नौजवानों, महिलाओं, गरीब भाई-बहनों, मध्यम वर्ग और किसानों ने कंधे से कंधा मिलाकर एनडीए के समर्थन में चुनाव प्रचार खुद संभाल लिया. मैं कह सकता हूं कि ये चुनाव एनडीए का कोई नेता नहीं, बल्कि बिहार की जनता ये चुनाव लड़ रही है. अपने पूरे चुनावी अभियान के दौरान मैंने देखा है कि एक रैली दूसरी रैली का रिकॉर्ड तोड़ देती थी, एक के बाद एक रिकॉर्ड टूटते गए.”
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने सामाजिक न्याय की परिभाषा देश को दी है. अब बिहार समृद्ध India का, विकसित India का नया उदाहरण बनेगा. इसके लिए मैं आज बेतिया और चंपारण का, आप सबका आशीर्वाद मेरे साथियों के लिए मांगने आया हूं.
इस दौरान, Prime Minister मोदी ने जनता को ‘जंगलराज’ के दिनों को याद कराया. राजद पर प्रहार करते हुए Prime Minister ने कहा, “जंगलराज वालों ने सत्याग्रह की इस पुण्य भूमि को लठैतों और डकैतों का गढ़ बना दिया था. आए दिन यहां हत्याकांड होते थे, बहन-बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल था. ये सारी बातें मैं आपको इसलिए याद दिला रहा हूं, क्योंकि जहां कानून का राज खत्म होता है, वहां सबसे पहले गरीब, वंचित और पीड़ित बेहाल होते हैं. जहां कट्टे और रंगदारी का राज चलता है, वहां नौजवानों के सपने दम तोड़ देते हैं.”
अपनी आखिरी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने ‘नहीं चाहिए कट्टा Government, फिर एक बार एनडीए Government’ नारा दिया.
उन्होंने बिहार के लोगों से कहा, “आपने नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए का सुशासन देखा है, शांति देखी है और बिहार के लोगों ने सुकून पाया है. लेकिन, इसको जंगलराज से बचाए रखना, ये हम सबकी जिम्मेदारी है. बिहार को तो अभी विकास की नई-नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है.”
–
डीसीएच/
You may also like

ब्रेक की जगह एक्सिलरेटर दबाने से बाल-बाल बचे लोग, तेज रफ्तार Creta दुकान में घुसी, बड़ा हादसा टला

Airports Technical Glitch: अमेरिका, भारत और अब नेपाल... हवाई अड्डे क्यों हो रहे 'फेल', तकनीकी समस्या या कुछ और है बात?

पराली जलाने वालों पर जल्द से जल्द एक्शन लीजिए... वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पंजाब सरकार को दिया अल्टीमेटम

2025 के आखिरी 2 महीनों में इन राशियों पर मेहरबान होंगे सितारे, जानें बाबा वेंगा की भविष्यवाणी!

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत




