रायपुर, 16 सितंबर . रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है. अब से 1 अक्टूबर से किसी भी ट्रेन की जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार से वेरीफाइड यूजर्स ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे. पहले यह नियम सिर्फ तत्काल टिकटों पर लागू था, लेकिन अब इसे सभी जनरल रिजर्वेशन टिकटों के लिए लागू किया जा रहा है.
रेलवे का कहना है कि यह कदम आम यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा. इससे फर्जी बुकिंग और टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगेगी. छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में भी यह बदलाव प्रभाव डालेगा, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह सुधार यात्रियों को बेहतर सुविधा देगा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 15 मिनट की अवधि खत्म होने के बाद ट्रैवल एजेंट भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. हालांकि, रेलवे काउंटर से टिकट लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा और यह पहले की तरह जारी रहेगी. रेलवे ने इस बदलाव को लागू करने के लिए तकनीकी तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि नया सिस्टम सुचारू रूप से काम करे. साथ ही, सभी अधिकारियों को नए नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है.
छत्तीसगढ़ में, जहां रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ जैसे शहरों से रोजाना सैकड़ों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं, यह बदलाव यात्रियों के लिए राहत और चुनौती दोनों ला सकता है. आधार वेरिफिकेशन से पहले जिन लोगों ने अपना अकाउंट अपडेट नहीं किया, उन्हें जल्द से जल्द ऐसा करना होगा. रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी आईआरसीटीसी प्रोफाइल में आधार लिंक करें, ताकि टिकट बुकिंग में दिक्कत न हो.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
सारा खान की गुपचुप शादी: टीवी की ये मुस्लिम एक्ट्रेस बनी 'लक्ष्मण' की बहू
हिंदुस्तान जिंक ने 40 इलेक्ट्रिक बल्कर फ्लीट को दी हरी झंडी, ग्रीन लॉजिस्टिक्स के विजन को मिली नई गति
बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे` ने पिता के दाह संस्कार से किया इन्कार 23 घंटे रखा रहा शव
भारत का मिसाइल परीक्षण: बंगाल की खाड़ी में NOTAM जारी
'PSL में मुझे मजा आया, लेकिन IPL सबसे बड़ा है' सिकंदर रजा ने दिया बोल्ड बयान