Lucknow, 9 नवंबर . उत्तर प्रदेश में Sunday को 23 एडिशनल एसपी के तबादले किए हैं. हरदोई के अपर Police अधीक्षक रहे नृपेंद्र को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर Police उपायुक्त बनाया गया है. Chief Minister योगी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं.
इसी बीच इन अफसरों के तबादले काफी महत्वपूर्ण हैं. तबादले सूची के अनुसार गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से वाराणसी कमिश्नरेट के लिए स्थानांतरणाधीन अपर Police उपायुक्त बी.एस.वीर कुमार को गाजियाबाद में उपसेनानायक, 47 वीं वाहिनी पीएसी के पद पर नई तैनाती मिली है.
सच्चिदानंद को अपर Police अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय Lucknow में तैनाती दी गई है. इटावा के अपर Police अधीक्षक (अपराध) के पद पर रहे सुबोध गौतम हरदोई के अपर Police अधीक्षक (पूर्वी) बनाए गए हैं. अब तक हरदोई के अपर Police अधीक्षक रहे नृपेंद्र को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर Police उपायुक्त बनाया गया है.
इसी तरह डॉ. संजय कुमार को उपसेनानायक, 27वीं वाहिनी, पीएसी, सीतापुर में तैनात किया गया है. निवेश कटियार को अपर Police अधीक्षक, यूपी 112 में तैनाती दी गई है. दिनेश कुमार पुरी को अपर Police अधीक्षक (दक्षिणी), गोरखपुर में तैनात किया गया है. संतोष कुमार द्वितीय अपर Police अधीक्षक मुख्यालय Police महानिदेशक में तैनात थे. उनका स्थानांतरण कर उन्हें अपर Police अधीक्षक, जनपद गोरखपुर भेजा गया था पर उनका स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है.
सीताराम को अपर Police अधीक्षक (विधि प्रकोष्ठ) मुख्यालय Police महानिदेशक Lucknow में तैनाती दी गई है. कुशीनगर में अपर Police अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा को बनाया गया है. वहीं सुमित शुक्ला को अपर Police अधीक्षक के रूप में शामली में तैनाती दी गई है. ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को अपर Police अधीक्षक (उत्तरी) गोरखपुर बनाया गया है.
अशोक कुमार सिंह को अपर Police अधीक्षक (नगर) बहराइच भेजा गया है. राजकुमार सिंह को अपर Police अधीक्षक ईओडब्ल्यू Lucknow में तैनाती दी गई है. इसी तरह संतोष कुमार सिंह को अपर Police अधीक्षक (सुरक्षा) गोरखपुर भेजा गया है. जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपर Police अधीक्षक सीआईडी, Lucknow नियुक्त किया गया है.
रामानंद कुशवाहा को अपर Police अधीक्षक हाथरस बनाया गया है. जितेंद्र कुमार प्रथम को अपर Police अधीक्षक, उत्तर प्रदेश Police भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजा गया है. चिरंजीव मुखर्जी को अपर Police उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है. श्वेताभ पांडेय को अपर Police अधीक्षक (नगर) एटा भेजा गया है.
आलोक कुमार जायसवाल को अपर Police अधीक्षक फतेहगढ़ के पद पर नियुक्ति दी गई है. शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपर Police अधीक्षक (यातायात), सहारनपुर भेजा गया है. ऐसे ही डॉ. राकेश कुमार मिश्र को अपर Police अधीक्षक (नगर) गाजीपुर भेजा गया है.
–
विकेटी/एएस
You may also like

बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग का मंगलवार को कानपुर दौरा, पदाधिकारियों से करेंगे संवाद

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की दीवाल पर उकेरे गए श्रीराम की कथा से सम्बन्धित अत्यंत आकर्षक भित्ति चित्र

बाइक बोल्डर से टकराई, चालक की मौत

'दिल्ली क्राइम 3' के लिए कई विकल्पों पर विचार, किरदारों की चुनौतियां अलग होंगी इस बार : तनुज चोपड़ा

T20 World Cup 2026 की तारीख और वेन्यू पर आया बड़ा अपडेट, 7 फरवरी से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट




