New Delhi, 14 सितंबर . कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने एशिया कप में India और Pakistan के बीच हुए क्रिकेट मैच को लेकर केंद्र Government पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद India को Pakistan के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए था.
मुमताज पटेल ने Prime Minister Narendra Modi के बयान का हवाला देते हुए कहा, “जब Prime Minister ने खुद कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो फिर खेल कैसे हो सकता है? यह मैच Government की कमाई का जरिया है.”
मुमताज पटेल ने कहा कि India ने पहले भी श्रीलंका के साथ मैच रद्द किए थे और श्रीलंका ने भी India के साथ ऐसा किया था. उन्होंने सवाल उठाया कि जब अन्य देशों के साथ मैच रद्द हो सकते हैं, तो Pakistan के साथ यह मैच क्यों नहीं रद्द किया गया.
उन्होंने कहा, “एक हिंदुस्तानी और जागरूक भारतीय होने के नाते, मैं पहलगाम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मैच के पक्ष में नहीं हूं.”
पटेल ने आगे कहा कि India ने Pakistan के साथ व्यापार, यूट्यूब चैनलों और कलाकारों के आने-जाने पर पाबंदी लगाई है. उन्होंने सवाल उठाया, “जब हमने Pakistanी चैनलों पर प्रतिबंध लगाया, व्यापार रोका और कलाकारों पर पाबंदी लगाई, तो फिर क्रिकेट मैच क्यों हो रहा है? जहां मुनाफा है, वहां यह Government सब कुछ अनुमति दे देती है. यह कांग्रेस या भाजपा का मामला नहीं, बल्कि India की भावनाओं और सम्मान का सवाल है.”
मुमताज पटेल ने जोर देकर कहा कि पहलगाम हमले के बाद India ने Pakistan के साथ सभी तरह के व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध तोड़ने का फैसला किया था. ऐसे में यह मैच करोड़ों भारतीयों की भावनाओं के खिलाफ है.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार