Patna, 31 अगस्त . बिहार के उपChief Minister और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के Chief Minister नीतीश कुमार को ‘चिट मिनिस्टर’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग बिहार को लूटने वाले हैं.
Patna में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ बोलने वाले हैं. 15 सालों तक यह परिवार बिहार को लूटता रहा है. यह हाईकोर्ट और Supreme court ने भी प्रमाणित किया है. इन लोगों की पहचान लुटेरे की है.
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाला अगर कोई परिवार है, तो उसका नाम राहुल गांधी और इंदिरा गांधी का परिवार है. दलितों को आरक्षण देने का विरोध करने वाला कोई परिवार है, तो राहुल गांधी का परिवार है. मंडल कमीशन में पिछड़े अगर इतने पीछे रहे, तो उसका कारण राहुल गांधी का परिवार है.
सम्राट चौधरी ने विपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा, “नीतीश कुमार की सरकार ने सड़क बनाई है. ये लोग उस सड़क पर घूम रहे हैं. इनके पास यही विजन है.”
उन्होंने महागठबंधन को चुनौती देते हुए कहा कि इन लोगों के पास कोई भी विजन नहीं है. एक डॉक्यूमेंट दिखाएं, जिसमें किसी चीज का उन्होंने ऐलान किया हो. लालू यादव का विजन पूरा बिहार जानता है. किंग मेकर जब लालू यादव थे और राबड़ी देवी Chief Minister थीं, वह दौर भी बिहार के लोगों ने देखा है और नीतीश कुमार 20 साल से Chief Minister हैं, यह भी देखा है.
बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वोट कटवा पार्टी भी घूम रही है, जो राजद और कांग्रेस की ‘बी’ टीम है. कोई फर्क नहीं पड़ता है, बिहार की जनता जानती है. बिहार में न ये लुटेरे दिखेंगे, न वोट कटवा दिखेंगे. बिहार में लोकतंत्र पैसे से कोई नहीं खरीद सकता है और न बिहार में कोई वोट लूट सकता है.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
प्लॉट पर अभी तक कब्जा नहीं, रोहतक के आवंटियों ने एचएसवीपी के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
पवन सिंह के विवाद में पत्नी ज्योति का भावुक संदेश
ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि नजदीक, जानिए जरूरी बातें और मौजूदा स्थिति
बाइक` इंजन में आ रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण
आपदा प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज देगी हिमाचल सरकार