दौसा, 5 अक्टूबर . कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कफ सिरप को लेकर Rajasthan की भजनलाल Government पर निशाना साधा है. सचिन पायलट ने कहा कि Government को बिना किसी देरी के इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. यह सिरप बाजार में कैसे आया और कौन लोग इसको प्रमोट कर रहे हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही दवाई के निर्माता को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बात का भी पता लगना जरूरी है कि सिरप के प्रमोटर पहले से ब्लैक लिस्ट थे या नहीं. Government को इसकी उच्च स्तरीय और न्यायिक जांच करानी चाहिए, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें. उन्होंने कहा कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, यह बहुत गंभीर मामला है. Government को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
इससे पहले Saturday को Rajasthan के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा था कि प्रदेश में कफ सिरप की वजह से मौतें नहीं हुई हैं. हमने कमेटी बैठाकर इस मामले की जांच करवाई है और जांच में भी ऐसा कुछ सामने नहीं आया. एक बार फिर कमेटी बनाकर जांच करवाई जा रही है.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर और दवा खरीदने वाली कंपनी आरएमएससीएल ने मिलकर दवा की दो जांचें की हैं. जांच में कोई जानलेवा पदार्थ नहीं मिला है. इसके अलावा दवा की मैन्युफैक्चरिंग के समय भी कंपनी खुद दवा की जांच करती है. इसके बाद स्टोर में आने पर भी दवा की जांच की जाती है. दवा की चार बार जांच हो चुकी है. एक बात स्पष्ट हो चुकी है कि दवाई की वजह से कोई मौत नहीं हुई है. इसके अलावा सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल समेत किसी भी अस्पताल में हमारे डॉक्टरों द्वारा लिखी गई इस दवाई की वजह से कोई मौत नहीं हुई है.
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मौत के बाद जो दावा किया जा रहा है कि ऐसा सिरप की वजह से हुआ है, वह पूरी तरह से गलत है, क्योंकि हमने कफ सिरप के फॉर्मूले की जांच करवाई है. जांच में सामने आया है कि मौत का कारण कफ सिरप नहीं है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग