धनबाद, 14 अक्टूबर . यूपी Police की तर्ज पर धनबाद Police ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. Tuesday की सुबह तेतुलमारी थाना क्षेत्र में Police और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल अपराधी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरी घटना तिलाताड़ जंगल के पास वाटर प्लांट के नजदीक सुबह करीब 5 बजे हुई. Police को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी वाटर प्लांट के पास इकट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. इस जानकारी पर तेतुलमारी थाना की पीसीआर टीम तुरंत मौके पर पहुंची. Police को देखते ही बदमाश भानु मांझी ने पीसीआर वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई, जिसमें भानु मांझी के पैर में गोली लगी.
घायल बदमाश को तत्काल गिरफ्तार कर धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया. Police ने घटनास्थल की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी और मौके से एक मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किया. मौके से एक बाइक और हथियार बरामद हुआ है.
घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद के वरिष्ठ Police अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार सहित कई वरिष्ठ Police अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घायल बदमाश भानु मांझी एक वांछित अपराधी है. उसके खिलाफ धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में राजगंज पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग में भी उसकी संलिप्तता थी.
उन्होंने बताया कि भानु मांझी भगोड़े अपराधी प्रिंस खान के लिए क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम करता था.
Police ने इस मुठभेड़ को अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम बताया है. घटनास्थल पर जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. Police का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
–
एससीएच
You may also like
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन और चुनौतियाँ
भैंसे की रेस ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, देखें वायरल वीडियो
बिग बास-19 की प्रतिभागी तान्या मित्तल के खिलाफ ग्वालियर में शिकायत
मप्रः मंत्री काश्यप ने ली भोपाल मेट्रो के शीघ्र संचालन कार्य की जानकारी
ग्वालियर जिले में आज 12वी कक्षा तक के बच्चों के लिये अवकाश घोषित