New Delhi, 23 अक्टूबर . छठ के पावन अवसर से पहले Patna जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान Thursday सुबह तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दिल्ली लौट आया.
एयरलाइन ने बताया कि बोइंग 737 एयरक्राफ्ट से दिल्ली से Patna के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एसजी 497 वापस दिल्ली लौट गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. इसके अलावा, यात्रियों के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था भी की गई.
हालांकि, एयरलाइन की ओर से विमान में मौजूद यात्रियों की संख्या को लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “23 अक्टूबर को, दिल्ली से Patna के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का विमान एसजी 497 तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के बाद वापस दिल्ली लौट आया.”
एयरलाइन ने आगे कहा, “विमान सामान्य रूप से उतरा और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई, जो अब Patna के लिए रवाना हो गया है.”
इससे पहले, 12 सितंबर को Gujarat के कांडला से Mumbai के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान का बाहरी पहिया उड़ान भरते समय टूट गया था. हालांकि, विमान को सुरक्षित रूप से Mumbai उतार लिया गया था, जिसमें 75 यात्री मौजूद थे.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर कहा, “12 सितंबर को, कांडला से Mumbai के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट क्यू400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया. विमान ने Mumbai की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित उतर गया.”
इससे पहले दिल्ली से काठमांडू जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी041 को टेलपाइप में आग की आशंका पर वापस लाया गया. हालांकि, इंजीनियरिंग जांच में कोई असामान्यता न मिलने पर विमान को दोबारा उड़ान पर भेज दिया गय. इस उड़ान में करीब 4 घंटे की देरी हुई.
इस स्पाइसजेट विमान को जमीन पर खड़े एक दूसरे विमान से संदिग्ध टेलपाइप आग की सूचना मिली थी. हालांकि, कॉकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं दिखा लेकिन पायलटों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए वापस लौटने का फैसला किया.
–
एसकेटी/
You may also like

24 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : व्यापार में नई डील होगी फाइनल, ननिहाल पक्ष से मिलेगा सम्मान

24 अक्टूबर 2025 कन्या राशिफल : रिश्ते मजबूत होंगे, पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा

24 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : जीवनसाथी की सलाह से व्यवसाय में होगा बड़ा लाभ, बढ़ेगी कमाई

एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के` मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका

देरी से पहुंचा एंबुलेंस, तडपकर व्यक्ति की मौत




