Mumbai , 11 नवंबर . Actress श्रिया पिलगांवकर ने फिल्म हैवान की शूटिंग पूरी कर ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने Tuesday को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी.
फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू हुई थी, जिसकी जानकारी Actor अक्षय कुमार ने खुद एक पोस्ट के जरिए दी थी.
Actress ने Tuesday को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें वे क्लैप बोर्ड लिए निर्देशक प्रियदर्शन के साथ खड़ी हैं. उन्होंने पोस्ट कर फिल्म के निर्देशक और पूरी को टीम को धन्यवाद देते हुए लिखा, “फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग मेरे लिए पूरी हो गई है. प्रियदर्शन सर के नेतृत्व में इस शानदार टीम के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. फिल्म की पूरी टीम को खास धन्यवाद. शानदार टीम के साथ काम करना बहुत मजेदार अनुभव रहा है.”
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और द स्पियन फिल्म्स साथ मिलकर कर रहे हैं. वहीं, वेंकेट.के. नारायण और शैलजा देसाई इसे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के कुछ भाग ऊंटी में शूट किए गए थे. फिल्म में सैफ अली खान और अक्षय कुमार साथ में नजर आएंगे. दोनों लगभग 18 सालों के बाद स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए प्रशंसक और भी ज्यादा उत्साहित हैं.
दोनों को पिछली बार साल 2008 की फिल्म ‘टशन’ में एक साथ देखा गया था. फिल्म भले ही यश राज फिल्म्स बैनर तले रिलीज की गई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म में सैफ और अक्षय के अलावा करीना कपूर खान और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे.
Actress श्रिया पिलगांवकर पिछली बार पर्दे पर सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ में नजर आई थी. गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ को यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज किया गया था.
–
एनएस/डीएससी
You may also like

BGMI Update 4.1: कल से बदल जाएगा गेम, नई थीम के साथ मिलेंगे ढेरों रिवॉर्ड

IND vs SA 1st Test: पंत या जुरैल, कौन खेलेगा पहला टेस्ट? टीम मैनेजमेंट ने कर लिया है फैसला, आप भी जान लीजिए

पार्सल से लेकर अकाउंट तक के काम, Dak Seva 2.0 ऐप से डाकघर से संबंधित सभी काम अब होंगे ऑनलाइन, जानें डिटेल्स

जिन गलियों में साथ खेले, वहीं से गुजरी दोनों की अर्थी! दिल्ली कार ब्लास्ट ने छीन ली यूपी के 2 दोस्तों की यारी

PM Modi Meets Injured Persons In Delhi Car Blast: भूटान से दिल्ली लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली कार धमाके में घायल हुए लोगों से मिले पीएम मोदी, फिर कहा- दोषियों को नहीं बख्शेंगे




