कोलकाता, 5 नवंबर . पश्चिम बंगाल में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के काफिले पर Wednesday रात नदिया जिले के नबद्वीप में कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Wednesday रात जब वह जिले से लौट रहे थे, तो उनका काफिला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़पों में फंस गया. इस दौरान हुई अफरा-तफरी में उनके काफिले की एक गाड़ी पर कथित तौर पर सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.
मजूमदार ने दावा किया कि उनके काफिले पर यह हमला पूरी तरह से बिना किसी उकसावे के किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया था, जो सभी नशे की हालत में थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के समर्थित गुंडों ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा, जिससे कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं.
स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मजूमदार की ओर से लगाए गए इन सभी आरोपों से इनकार किया है.
नबद्वीप नगरपालिका के चेयरमैन बीमान साहा ने बताया कि बीजेपी समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के ट्रेड यूनियन (आईएनटीटीयूसी) के स्थानीय दफ्तर पर हमला किया, जिससे बस स्टैंड पर तनाव बढ़ गया.
उन्होंने कहा कि जब आईएनटीटीयूसी के लोग बस स्टैंड के पास विरोध कर रहे थे, तभी भाजपा समर्थकों ने फिर हमला किया, जिससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई.
पिछले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं के काफिलों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं. पिछले महीने ही मालदा जिले की मालदा (उत्तर) Lok Sabha सीट से BJP MP खगेन मुर्मू की गाड़ी पर जलपाईगुड़ी में कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. इस हमले में मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इसी तरह, अक्टूबर में दार्जिलिंग जिले के सुखिया पोखरी इलाके में भाजपा के दार्जिलिंग सांसद राजू बिस्टा के काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था.
–
पीएसके
You may also like

Indelible Ink: वोट डालने के बाद उंगली पर स्याही लगाने का कितना आता है खर्च? देश की सिर्फ इस कंपनी के पास है इसका फॉर्मूला

NBA Draft 2026: नवीनतम मॉक ड्राफ्ट में करीम लोपेज की रैंकिंग गिरी, डैश डेनियल्स ने किया प्रभावित प्रदर्शन

Jokes: एक लड़की ने बस स्टॉप पर एक हैंडसम लड़के को देखा और बोली—” I LOVE YOU. ” पढ़ें आगे

उत्तर भारत में मौसम की मार: बर्फबारी, बारिश और ओलों का कहर!

मध्य प्रदेश: बालाघाट में दंपति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस




