Next Story
Newszop

आतंकवाद पर निर्भर हो चुका है पाकिस्तान, दुनिया को बताएंगे 'ऑपरेशन सिंदूर' की महत्ता : सस्मित पात्रा

Send Push

नई दिल्ली, 21 मई . भारत की ओर से विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने बुधवार को से खास बात की. उन्होंने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल पहले यूएई जाएगा और उसके बाद अन्य जगहों का भी दौरा करेगा.

बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, “कल हमारे प्रतिनिधिमंडल को विदेश सचिव ने जानकारी दी और श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में हमारा प्रतिनिधिमंडल आज रात यूएई के लिए रवाना हो रहा है. वहां से हम कांगो, फिर सिएरा लियोन और लाइबेरिया जाएंगे. यूएई, मध्य पूर्व में हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदार है और हम वहां कई चर्चाएं करेंगे. खासकर इस बारे में कि कैसे पाकिस्तान कई दशकों से भारत में आतंकवाद फैला रहा है. उसके बाद हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद के खिलाफ हमारी चल रही लड़ाई पर चर्चा करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “ग्लोबल साउथ के जितने भी देश हैं, उनके साथ भारत के अच्छे रिश्ते हैं और वे हाल ही में मजबूत हुए हैं. खासकर जब भारत में जी-20 हुआ था तो उस दौरान अफ्रीकन यूनियन को भी हमने इसका मेंबर बनाया था. इसलिए अफ्रीका हो या मिडिल ईस्ट, हर क्षेत्र में आप देखेंगे कि भारत अपनी छाप छोड़ने जा रहा है. और जो डेलिगेशन जा रहा है उनके तीन मुख्य बिंदु हैं. हम उन देशों के साथ ऑन रिकॉर्ड प्लेस करना चाहते हैं. साथ ही ये बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद पर निर्भर हो चुका है. चाहे क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म हो या फिर आतंकवाद को फंडिंग करना हो या फिर टेररिज्म हब हो, इन सभी विषयों को उठाया जाएगा. इसके अलावा, यह भी बताया जाएगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आवश्यकता क्यों पड़ी. इन सभी सच्चाइयों के बारे में दुनियाभर के देशों को पता चलना चाहिए.”

सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, “मेरा वर्तमान ध्यान पूरी तरह से अगले 10 से 12 दिनों पर है कि राष्ट्र द्वारा हमें सौंपी गई प्रमुख जिम्मेदारी को प्रभावी ढंग से कैसे पूरा कर सकते हैं. कई महत्वपूर्ण बैठकें होंगी और मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं कि हम उन बैठकों में भारत की स्थिति को कैसे उचित और मजबूत तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं.”

एफएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now