नोएडा, 15 सितंबर . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister बृजेश पाठक ने Monday को सेक्टर-14 स्थित गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान गौशाला में व्यवस्थाओं को लेकर कई अहम बातें सामने आईं. उनके साथ जिलाधिकारी मेधा रूपम, कई भाजपा नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने सबसे पहले गौशाला में उपलब्ध कराए जा रहे चारे और पानी की गुणवत्ता पर नजर डाली. इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि चारे में कई खामियां हैं और पानी में काई की शिकायतें भी मिल रही हैं. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद गौ सेवकों से सवाल किया कि आखिर पुराना और खराब चारा गायों को क्यों खिलाया जा रहा है.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि गायों की सेवा और देखभाल सर्वोपरि है. किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिलाधिकारी मेधा रूपम को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गौशाला की सभी व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त किया जाए और गायों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गौशाला में गायों को उत्तम चारा, स्वच्छ पानी और उचित देखभाल मिलती रहे. उन्होंने गौशाला की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि गायें यहां स्वस्थ और हष्ट पुष्ट दिख रही हैं, लेकिन छोटे-छोटे सुधार किए जाने बेहद जरूरी हैं.
इस अवसर पर केंद्र और प्रदेश Government की चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में गौशाला के रखरखाव और प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा हुई. निरीक्षण के दौरान मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने डिप्टी सीएम को आश्वस्त किया कि गौशाला में पाई गई खामियों को शीघ्र ही दूर कर दिया जाएगा.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का यह दौरा गौशाला प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आया कि Government पशु संरक्षण और गौ कल्याण के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से ले रही है.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
अलग-अलग पूजा पद्धति में दिखती है हमारी विविधता की सुंदरता : शिल्पी
भव्य दुर्गा पूजा कार्निवल में झलकी बंगाल की सांस्कृतिक विरासत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बजाया ढाक
चाणक्य नीति: किन लोगों की मदद से बचना चाहिए?
जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग,` ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना
Stocks to Buy: आज Atlantaa और V-Mart Retail समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत