देवरिया, 4 मई . उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित गौरीबाजार में रविवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मठिया माफी निवासी के रूप में हुई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
गौरी बाजार के थाना प्रभारी गंगा प्रसाद ने बताया कि आज एक शव मिला है. बताया गया कि उनकी पहचान हो गई है. मृतक बगल के गांव का ही है. वह बहुत ज्यादा शराब पीने का आदी था. शायद इसी कारण उसकी जान चली गई है. सारे मामले की पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घर वाले भी आ गए हैं. उनसे भी शुरुआती जानकारी की जा रही है.
ग्रामीणों के अनुसार यह शव गौरीबाजार के देवगांव हनुमान मंदिर के समीप गोरखपुर-देवरिया मार्ग के पटरी किनारे पड़ा था. राहगीरों ने देखा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मृतक की पहचान क्षेत्र के मठिया निवासी के रूप में हुई.
बताया जाता है कि युवक मजदूरी का काम करता था. पति-पत्नी दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा हो रहा था. पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी. मृतक को नशे का आदी बताया जाता है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत की खबर सुनकर कोहराम मच गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता ने पुलिस को सूचना देकर युवक के बारे में पूरी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. हालांकि अभी शव पर कोई चोट या अन्य कोई निशान नहीं दिखा है. पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है.
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
हिसार : एक देश एक चुनाव से देश विकास कार्यो में आएगी तेजी : डॉ. कमल गुप्ता
हिसार : लोकसभा अध्यक्ष ने किया ज्योतिषाचार्य को सम्मानित
विधायक अनिल शर्मा ने घर-घर जाकर वितरित किए पत्रक
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में 1-0 से दर्ज की जीत
हिसार : मस्जिद में राड़ लेकर घुसा युवक,इमाम को राम राम बोलकर भागा