कोलकाता, 1 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के एक व्यवसायी का शव Wednesday को हुगली जिले के चंदननगर स्थित एक आवासीय परिसर से बरामद किया गया.
मृतक व्यवसायी की पहचान वसीम अकरम के रूप में हुई है. वह पिछले तीन दिनों से हावड़ा स्थित अपने आवास से लापता थे. Wednesday शाम को रहस्यमय परिस्थितियों में उनका शव मिलने से चंद्रनगर में सनसनी फैल गई, जो महा नवमी के दिन, चल रहे दुर्गा पूजा उत्सव का अंतिम दिन था.
पता चला है कि 30 वर्षीय अकरम रत्नों का व्यापार करते थे. वे 28 सितंबर से लापता थे और उसी शाम उनके परिवार ने हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी Police स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. स्थानीय Policeकर्मी उनकी तलाश कर रहे थे और आखिरकार Wednesday शाम को चंद्रनगर के एक आवासीय परिसर के एक फ्लैट से उनका शव बरामद हुआ.
जिस फ्लैट से उनका शव बरामद हुआ, वह काजी मोहसिन नाम के एक अन्य व्यक्ति ने किराए पर लिया था, जिसके साथ मृतक के व्यापारिक संबंध थे. रत्नों के व्यापारी मोहसिन को Police पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी.
अकरम के परिवार वालों ने दावा किया था कि उसकी हत्या की गई है और हत्या का कारण संभवतः व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता थी.
एक जांच अधिकारी ने बताया कि जब अकरम का शव बरामद किया गया, तो उसके हाथ टेप से बंधे हुए थे और उसके होंठ टेप से बंद थे. जिस कमरे में उसका शव मिला, वहां से एक बड़ा ट्रॉली बैग बरामद हुआ.
मृतक व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. Police ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
–
एससीएच
You may also like
शरीर में गाँठ किसी भी तरह की` हो या फोड़े-फुंसी हो; इन सब के रामबाण घरेलु उपाय
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं` घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
"Dussehra 2025" दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति
रास्ते में पड़ा मिला जेम क्वालिटी का लगभग 25 लाख का हीरा, गरीब की किस्मत चमकी
देश में यहां स्थित है दुनिया का पहला गायत्री मंदिर, यहां लिखे हैं 2400 करोड़ हस्तलिखित गायत्री मंत्र, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन