नई दिल्ली, 20 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से शिकस्त दी. यह राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन का अंतिम मैच था, जिसे उन्होंने दमदार अंदाज में जीतकर विदाई ली. चेन्नई द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने की. दोनों ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे. यशस्वी ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. उन्हें अंशुल कंबोज ने पवेलियन भेजा. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को रफ्तार दी. दोनों ने मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 95 रन के पार पहुंचा दिया.
वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े और कुल 57 रन बनाए. वह 14वें ओवर में आउट हुए. संजू सैमसन ने भी 41 रनों का योगदान दिया.
टॉप ऑर्डर के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ने मोर्चा संभाला और संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी. 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर राजस्थान ने लक्ष्य हासिल कर लिया. जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में नौवें स्थान पर रहा, जबकि चेन्नई आखिरी पायदान पर पहुंच गई. चेन्नई के लिए एक मुकाबला अब भी बाकी है.
इससे पहले, राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत लड़खड़ाती रही. दूसरे ही ओवर में युधवीर सिंह ने डेवोन कॉन्वे और उर्विल पटेल को सस्ते में आउट कर चेन्नई को शुरुआती झटके दिए. हालांकि, आयुष म्हात्रे ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 43 रन बनाए, लेकिन छठे ओवर में वह भी आउट हो गए.
रविचंद्रन अश्विन (13 रन) और रवींद्र जडेजा (1 रन) भी जल्दी पवेलियन लौटे. इसके बाद ब्रेविस और शिवम दुबे ने पारी को संभाला और दोनों ने 59 रनों की साझेदारी की. ब्रेविस ने 42 रन बनाए जबकि दुबे ने 39 रनों की पारी खेली.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए और इस दौरान अपने टी20 करियर का 350वां छक्का भी लगाया, लेकिन अंतिम ओवर में वो भी आउट हो गए. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन बनाए.
राजस्थान भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन इस जीत के साथ उसने सीजन का समापन गर्व के साथ किया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब केवल एक मुकाबला बचा है, जहां वह सम्मान बचाने की कोशिश करेगी.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
वन अनुसंधान संस्थान में प्रोजेक्ट फेलो के लिए भर्ती की घोषणा
संजू सैमसन की विजय हजारे ट्रॉफी से हुई छुट्टी, जानें कारण
Vivo T3: 5G स्मार्टफोन की शानदार विशेषताएँ और कीमत
Hero Xtreme 125R: नई बाइक जो बजाज पल्सर 125 और टीवीएस राइडर 125 को देगी टक्कर
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 61 लाख रुपये की ठगी: जानें कैसे बचें