नर्मदा, 9 अक्टूबर . India Government के रेल एवं जल शक्ति मंत्री वी. सोमन्ना ने एकता नगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि Ahmedabad से Mumbai के लिए बुलेट ट्रेन कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगी. Gujarat देश में एक आदर्श राज्य के रूप में प्रसिद्ध है. दीपावली के दौरान यात्रियों की जरूरतों के अनुसार नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी.
Union Minister वी. सोमन्ना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वडोदरा से रतलाम तक 259 किलोमीटर लंबे नए ट्रैक को मंजूरी मिल गई है. Ahmedabad और साबरमती रेलवे स्टेशनों का काम तेजी से चल रहा है. Gujarat राज्य का काफी विकास हुआ है. भारतीय रेलवे का बजट भी बढ़ा है. भारतीय रेलवे के जरिए विकास हो रहा है.
सोमन्ना ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 50 साल का काम कर भारतीय रेलवे प्रगति के पथ पर अग्रसर है. 2014 से रेलवे न सिर्फ यात्रा का एक साधन बन गया है, बल्कि देश के आर्थिक और सामाजिक विकास का एक सशक्त स्तंभ भी है. रेलवे लाइनों के विस्तार, विद्युतीकरण, स्टेशनों के उन्नयन, नए ट्रैक, हाई-स्पीड कॉरिडोर और सुरक्षित यात्रा जैसे क्षेत्रों में गुणात्मक वृद्धि दर्ज की गई है.
सोमन्ना ने आगे कहा कि Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में एकतानगर, वडोदरा, Ahmedabad, सूरत और राजकोट जैसे शहरों में रेलवे सुविधाएं आधुनिक स्तर पर पहुंच गई हैं. Prime Minister के ‘विकसित India 2047’ के विजन में रेलवे की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. एकतानगर स्टेशन पूरी तरह से हरित और पर्यावरण अनुकूल तकनीक से संचालित है. प्रत्येक स्टेशन पर स्वच्छता, सौर ऊर्जा, डिजिटल संकेतक, लिफ्ट, एस्केलेटर और स्मार्ट टिकटिंग प्रणाली जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.
उन्होंने India के परिवहन इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में कहा कि Gujarat में इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है और अगले कुछ महीनों में इसका प्रारंभिक संचालन शुरू होने की संभावना है. बुलेट ट्रेन India के गौरव का प्रतीक बनेगी.
उन्होंने आगे कहा कि Gujarat आज पूरे देश के लिए विकास का एक आदर्श बन गया है. रेलवे क्षेत्र में भी Gujarat ने दिखा दिया है कि सही दृष्टि, दृढ़ संकल्प और कार्य क्षमता से दुनिया को चुनौती दी जा सकती है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
Diwali Special- धनतेरस पर इन चीजों का खरीदना होता हैं शुभ, जानिए पूरी डिटेल्स
Baba Vanga: ये राशियां आने वाले समय में बनने वाली है बेहद ही अमीर, बाबा वेंगा ने की है भविष्वाणी
घर में छिपकलियों का आतंक खत्म! सिर्फ ₹2` में अपनाएं ये 2 ट्रिक, असर चौंकाने वाला
Karwa Chauth Special- करवा चौथ का व्रत रखने से ये ग्रह होता हैं शांत, जानिए पूरी डिटेल्स
अभिषेक नायर, अजीत अगरकर, रोहित शर्मा... कप्तानी के खेल में 'अहंकार' की कहानी का 12 साल पुराना एंगल?