Mumbai , 21 अक्टूबर . मशहूर गायक अदनान सामी ने social media अकाउंट पर दिवंगत Bollywood Actor असरानी के प्रति संवेदना व्यक्त की, जिनका 20 अक्टूबर की रात को निधन हो गया था.
अदनान ने अपने प्रसिद्ध गाने ‘लिफ्ट करादे’ का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें असरानी लोकप्रिय फिल्म ‘शोले’ के जेलर के किरदार में नजर आए थे. अदनान ने उनको याद करते हुए लिखा, “हमारे सबसे प्रिय Actor असरानी के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ. एक ऐसा व्यक्ति जो अपनी कला में माहिर था. हालांकि लोग उन्हें उनकी शानदार कॉमेडी के लिए हमेशा याद रखेंगे, लेकिन वे हर शैली के धनी थे. उनका अभिनय भी उतना ही शानदार था. ‘शोले’ का उनका “अंग्रेजों के जमाने के जेलर” डायलॉग हमेशा याद रखा जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे उनके साथ काम करने और समय बिताने का सौभाग्य मिला जब मैंने उनसे अपने म्यूजिक वीडियो ‘लिफ्ट करादे’ में आने का अनुरोध किया था. मैं भी चाहता था कि वे अपने प्रसिद्ध ‘जेलर’ किरदार को फिर से निभाएं, जिसके लिए उन्होंने दिल खोलकर हामी भरी.”
सामी ने आगे कहा, “वे इतने समर्पित थे कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनके पहनावे का हर पहलू शोले फिल्म के जैसा ही हो—यानी विग, मूंछें और वर्दी. अपने काम के प्रति उनका उत्साह और जुनून हम सभी के लिए सीखने लायक एक मिसाल था. वे एक सज्जन व्यक्ति थे. वे प्रेम और शालीनता से भरे हुए थे.”
अदनान ने असरानी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “हे ईश्वर, हमें असरानी जी जैसी प्रतिभा का आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद. इतनी सारी यादें देने के लिए धन्यवाद, असरानी जी! आपके अमूल्य योगदान के कारण कॉमेडी और वास्तव में सिनेमा की दुनिया और समृद्ध हुई है. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.”
बता दें कि दिग्गज Actor और कमीडियन असरानी का 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. असरानी के एक करीबी दोस्त के अनुसार, Actor का Mumbai में फेफड़े में हुए संक्रमण के कारण निधन हो गया. Monday को सांताक्रूज श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. असरानी ने फिल्म इंडस्ट्री में पांच दशकों से भी अधिक समय तक काम किया और 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
–
जेपी/एएस
You may also like
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह
हिंदू-मुस्लिम एकता ही देश की असली ताकत है : एसटी हसन