कोलंबो, 14 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 का 15वां मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया. कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में सिर्फ एक पारी का खेल हो सका. न्यूजीलैंड की पारी में एक भी गेंद फेंकी न जा सकी. लंबे इंतजार के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करते हुए दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया.
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 258 रन बनाए थे. श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और विस्मी गुनारत्ने ने टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 23.1 ओवर में 101 रन की साझेदारी की थी. अट्टापट्टू 72 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद 125 के स्कोर पर विस्मी 83 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुईं.
दोनों के आउट होने के बाद श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए, जिसका असर रन गति पर पड़ा. हसिनी परेरा ने 44 और हर्षिता समरविक्रमा ने 26 रन बनाए. निलाक्षिका सिल्वा ने 28 गेंद पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 6 विकेट पर 258 तक पहुंचाया. निलाक्षिका की पारी नहीं आई होती, तो श्रीलंका 225 के ऊपर शायद नहीं जा पाता.
न्यूजीलैंड के लिए सोफी डिवाइन ने 9 ओवर में 54 रन देकर 3, ब्रि इलिंग ने 7 ओवर में 39 रन देकर 2, और रोजमेरी मायर ने 1 विकेट लिया था.
श्रीलंका विश्व कप की सह-मेजबान है. अब तक सभी 4 मैच श्रीलंका ने कोलंबो में ही खेले हैं. इसके बावजूद टीम की जीत का खाता नहीं खुला है. श्रीलंका के पास जो दो अंक हैं, वो दो मैचों के बारिश में धुलने की वजह से मिले हैं. इसके अलावा दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका 4 मैच में 2 अंक के साथ सातवें स्थान पर है. उसके नीचे सिर्फ Pakistan है. Pakistan ने भी अपने तीनों मैच गंवाए हैं. न्यूजीलैंड 4 मैच में 3 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है.
–
पीएके
You may also like
कोटा में शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, चार घंटे तक चला हंगामा
उदयपुर आधे शहर में 15 अक्टूबर को बिजली कटौती, दीपावली तैयारियों पर असर
मिस्र में ट्रंप ने कई नेताओं को छोड़ अर्दोआन को इतनी अहमियत क्यों दी
नोएडा से भी बड़ा एक और शहर बसने जा रहा है! 80 गाँव होंगे शामिल, बदल जाएगी NCR की तस्वीर
अजमेर में बंजारों के डेरे पर हमला, दो बहनों की पिकअप से कुचलकर हत्या, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार