Next Story
Newszop

पीएम मोदी और एनडीए दलितों के हितैषी: जीतन राम मांझी

Send Push

पटना, 8 अगस्‍त . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने Friday को सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की तर्ज पर इस मंदिर परिसर का निर्माण 67 एकड़ भूमि में किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 882.87 करोड़ रुपये है.

इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को लेकर एनडीए नेताओं में उत्साह है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि दलितों के लिए जितना हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए हैं, उतना वे लोग नहीं हैं.

नीति आयोग ने बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने से मना कर दिया था. आयोग ने कहा था कि हम किसी राज्‍य को विशेष राज्‍य का दर्जा नहीं देंगे. ऐसे में उसको कंपनसेट करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के विकास को लेकर कई उपाय कर रहे हैं. उसी के क्रम में सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का शिलान्यास हुआ. लोगों ने पूछा कि मिथिलांचल के लिए क्या किया है, तो अमित शाह ने दर्जनों योजनाओं का नाम बताया, जिसमें मखाना बोर्ड और कोसी कैनाल समेत कई रेलवे योजनाओं की बात कही. इससे हम समझते हैं कि विरोधी लोगों का मुंह बंद होना चाहिए.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लगातार चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्‍होंने कहा कि आरोप लगाना अलग बात है, चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी इस बात को साबित करें. एफिडेविट करने की बात की गई है, इसका मतलब है कि राहुल झूठ का हल्ला कर रहे हैं.

जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने मंगल पांडे पर एंबुलेंस घोटने का आरोप लगाया है. इसको लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि इन सब लोगों के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है. जनता का ध्‍यान भटकाने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.

एएसएच/डीएससी

The post पीएम मोदी और एनडीए दलितों के हितैषी: जीतन राम मांझी appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now