Next Story
Newszop

यूपी : अखिलेश का भाजपा पर निशाना, बंगाल में हुई हिंसा का चुनावी लाभ लेने का आरोप

Send Push

मैनपुरी, 19 अप्रैल . समाजवादी पार्टी के मुखिया और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर भाजपा पर चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाया.

दरअसल, भाजपा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर उस पर हमलावर है. वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, “भारतीय जनता पार्टी किसी भी घटना से राजनीतिक लाभ लेना चाहती है. जो कुछ हुआ होगा, उसमें कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का भी हाथ रहा होगा. उनका वोट बिखर रहा है, जो भी वोट बचा है, वो भी उनसे नाराज चल रहे हैं. इसलिए अपने वोट को एक करने के लिए भाजपा सरकार वक्फ (संशोधन) कानून लेकर आई.”

भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “जब भाजपा कमजोर हो जाती है, तो वह कम्युनल रास्ता अपनाती है. अयोध्या की हार के बाद पूरे देश ने देखा कि किस तरह से भाजपा की कम्युनल राजनीति खत्म हुई है. वे लोग अल्पसंख्यक समाज पर हमला कर रहे हैं. मुंबई में जैन समाज के मंदिर को छीन लिया.”

बिहार में विपक्षी ‘इंडिया ब्लॉक’ के चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, “अभी तक जो बातें सुनने में आ रही हैं, मुझे जो जानकारी मिल रही है, उस हिसाब से वहां पर ‘इंडिया ब्लॉक’ में शामिल दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे.”

समाजवादी पार्टी मुस्लिम वोट को साधने के लिए गठबंधन करती है, यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के इस बयान पर अखिलेश ने कहा, आगरा में एक मुगल म्यूजियम बना था, इस सरकार ने उस म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से कर दिया. यूपी में भाजपा सरकार 2027 के बार लंबी यात्रा पर जाने वाले हैं.”

एससीएच/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now