बीजिंग, 12 अगस्त . चीनी बाजार निगरानी प्राधिकरण से Tuesday को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पूर्वार्द्ध में देश में 1 करोड़ 32 लाख 78 हजार नई बिजनेस इकाइयों की स्थापना हुई, जिनमें 46 लाख 20 हजार नए उद्यम, 86 लाख 29 हजार व्यक्तिगत बिजनेस और 29 हजार किसानों की पेशेवर सहकारी समितियां शामिल हैं. विभिन्न किस्मों की बिजनेस इकाइयों में वृद्धि बनी हुई है.
इस साल के पहले 6 महीने में 43 लाख 46 हजार नए निजी उद्यम स्थापित हुए, जो साल दर साल 4.6 प्रतिशत बढ़े. 33 हजार नए विदेशी पूंजी से संचालित उद्यम स्थापित हुए, जो साल दर साल 4.1 प्रतिशत बढ़े.
उल्लेखनीय बात है कि व्यावसायिक ढांचे का समायोजन चल रहा है. इस जून के अंत तक देश में पंजीकृत नई तकनीक, नए व्यवसाय और नए बिजनेस मॉडल के आर्थिक उद्यमों की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 61 हजार है, जो साल दर साल 6.6 प्रतिशत बढ़ी और उद्यमों की कुल संख्या का 40.2 प्रतिशत रही.
सांस्कृतिक व्यवसाय इस साल के पूर्वार्द्ध में उपभोग वृद्धि का एक चमकदार बिंदु रहा. संस्कृति, खेल और मनोरंजन में नए उद्यमों की वृद्धि दर 17.5 प्रतिशत रही.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Aaj ka Vrishchik Rashifal 14 August 2025 : वृश्चिक राशि वालों के लिए आज क्या लेकर आए हैं सितारे, पढ़ें पूरा राशिफल
एशिया कप : वो शीर्ष गेंदबाज, जिनके नाम टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट
किसी को भी धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ का अधिकार नहीं : फारूक शाब्दी
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ये 5 सबसे बड़ी जीत... पाकिस्तान की बेइज्जती इस नंबर पर
अगर आपके चेहरे पर दिखें ये 6 संकेत तो समझ लीजिए किडनी फेल होने का समय आ गया है, तुरंत जाएं अस्पताल