प्रयागराज, 25 अप्रैल . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट (12वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया. परिवार में खुशी का माहौल है. महक जायसवाल ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं क्योंकि समाज की सेवा करना उनका मकसद है.
महक जायसवाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “परिणाम अच्छा आएगा यह सोचा था, लेकिन इतना शानदार होगा, इसकी कल्पना नहीं थी. सारे पेपर मेरे अच्छे गए थे. 95 प्रतिशत अंक की उम्मीद थी. लेकिन, उससे ज्यादा मिले. परीक्षा के दौरान और परिवार में सभी का भरपूर साथ मिला है. मैंने पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित रखा. मोबाइल फोन से भी दूरी बना ली थी. शिक्षकों ने भी काफी सपोर्ट किया. केमिस्ट्री विषय में थोड़ी दिक्कत जरूर थी, लेकिन शिक्षक ने काफी अच्छे से पढ़ाया.”
महक जायसवाल की बड़ी बहन आयुषी जायसवाल ने कहा कि कड़ी मेहनत का फल हमेशा अच्छा ही होता है. आज जो परिणाम महक को मिला है, हम सभी लोग बेहद खुश हैं. परिवार की ओर से महक को पूरा सपोर्ट था. पिताजी दुकान चलाते हैं और घर में तीन बहन और एक भाई है. मेरे गांव के लोग काफी खुश हैं. कई लोगों ने फोन कर बधाई दी है.
शिक्षक राजेश यादव ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि महक ने यह परिणाम हासिल किया है. शिक्षक के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है. महक किसी भी चीज को लेकर संतुष्ट नहीं होती है. वह काफी जिज्ञासु छात्रा है. कई बार शिक्षक भी परेशान हो जाते हैं, लेकिन मेहनती छात्रा के सवालों को जवाब देने में भी अच्छा लगता है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने कहा, “गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बालिकाओं ने परचम लहराया है. मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वह बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई, प्रयागराज की छात्रा हैं. द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से चार परीक्षार्थी 96.80 फीसदी अंक हासिल किया. साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह और अनुष्का सिंह दूसरे स्थान पर हैं. साक्षी श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला, अमरोहा की छात्रा हैं. आदर्श यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जेके कादीपुर, सुल्तानपुर के छात्र हैं. शिवानी सिंह एसपी इंटर कॉलेज शिकारो कोरांव, प्रयागराज की छात्रा हैं. अनुष्का सिंह धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कंवर, कौशांबी की छात्रा हैं. तीसरे स्थान पर मोहिनी ने 96.40 फीसदी अंक हासिल किया है. मोहिनी सीएचएस सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर, इटावा की छात्रा हैं.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
बीएसएफ ने पंजाब में सीमा पार तस्करी पर कसा शिकंजा, हेरोइन, हथियार और ड्रोन बरामद
'किसी तरह भारत-पाकिस्तान…' पहलगाम हमले के बाद तनाव के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
Six Terrorists' Houses Demolished in Jammu and Kashmir; Over 500 Bangladeshi Migrants Detained in Gujarat
भारत में बैन हुए चीनी ऐप्स की वापसी, जानिए कौन-कौन से ऐप्स फिर से उपलब्ध हैं ⤙
प्रतापगढ़ में बड़ा बस हादसा! स्टेयरिंग फेल होते ही खाई में जा गिरी बस 9 घायल, 3 लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग