Next Story
Newszop

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा-ब्लैकआउट शांति भंग करने और धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास, डीसीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

Send Push

गाजियाबाद, 1 मई . गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार को ब्लैकआउट का फतवा जारी करने और पालन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. भाजपा विधायक का कहना है कि देश फतवे से नहीं संविधान से चलेगा.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्रवाई के लिए डीसीपी देहात को पत्र लिखा है. भाजपा विधायक ने पत्र में कहा, “ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल वक्फ बोर्ड के उलेमाओं ने वक्फ कानून के विरोध में ब्लैकआउट की अपील/फतवा जारी किया था. इसकी आड़ में स्थानीय कट्टरपंथी मुसलमान लोनी क्षेत्र में भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में तनाव का माहौल बन गया है. यह देश संविधान से चलेगा न कि फतवों से. लोनी में किसी भी तरह का कोई वक्फ विवाद नहीं है, ऐसे में यह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शांति भंग करने की योजना है.”

उन्होंने पत्र में आगे कहा, “इस समय पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या पर शोक मना रहा है, स्थिति तनावपूर्ण है. ऐसे में इस तरह की गतिविधि किसी बड़े षड्यंत्र व दुश्मन देश पाकिस्तान से चलाया गया वॉर प्रोपेगेंडा का हिस्सा है. हमें आशंका है कि यह ब्लैकआउट शांति भंग करने तथा धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास है, जिससे कानून-व्यवस्था को खतरा हो सकता है. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.”

उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लोनी में ब्लैकआउट व अन्य गतिविधियां संचालित करने वाले लोगों की पहचान कर आवश्यक सख्त कार्रवाई की जाए तथा क्षेत्र में शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाया जाए.

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों को विशेषकर मुसलमानों से अपील की थी कि वह वक्फ कानून के विरोध में 30 अप्रैल को रात 9 से 9:15 बजे तक घरों, दुकानों, कारखानों, बाजारों और व्यापारिक केंद्रों की लाइट बंद रखें.

एफजेड/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now