रामगढ़, 14 अक्टूबर . Jharkhand के रामगढ़ जिला अंतर्गत भदानीनगर ओपी क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. जिला Police ने 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को रांची जिले के खलारी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की पहचान बिहार के गयाजी जिले स्थित शेरघाटी निवासी ट्रक चालक सुविंद्र यादव के रूप में हुई है. Police ने आरोपी के कपड़े, चप्पल और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं.
रामगढ़ के Police अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि भदानीनगर थाना क्षेत्र के चैनगड़ा फ्लाईओवर के पास Saturday की सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ था. मृतका के पति की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की गई. जांच में खुलासा हुआ कि महिला रामगढ़ में आयोजित सत्संग समारोह में शामिल होने के बाद घर लौटने के लिए चैनगड़ा में सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थी.
रास्ते से गुजर रहे ट्रक चालक ने लिफ्ट देने के बहाने महिला से बात की. महिला ने साथ जाने से इनकार किया तो चालक ने उसे जबरन ट्रक के अंदर खींच लिया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद आरोपी ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी और ट्रक लेकर फरार हो गया.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए Police ने 15 सदस्यीय विशेष टीमों का गठन किया और जिले के सीमावर्ती इलाकों, एनएच रूट एवं टोल प्लाजा पर लगे cctv फुटेज खंगाले. तकनीकी निगरानी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का लोकेशन खलारी में मिला, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया.
टेक्निकल टीम की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी नियमित रूप से पॉर्न साइट्स देखता था और हत्या के बाद से वह इंटरनेट पर लगातार Police जांच से संबंधित जानकारी सर्च कर रहा था.
एसपी ने कहा कि Police स्पीडी ट्रायल के जरिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी. इस केस के खुलासे के लिए गठित टीम में पतरातू के एएसपी गौरव गोस्वामी, डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, साइबर डीएसपी अजय कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी फैजान अहमद, सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सहित कई थाना प्रभारी शामिल थे.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
मठिया में रुद्र महायज्ञ और रामलीला मंचन से गूंजा भक्ति का स्वर
देवा मेला में डॉ. रश्मि उपाध्याय के लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों की पेंशन सुधार योजना को 2027 तक किया स्थगित
हमास ने नवंबर 2023 में ही कर दी थी विपीन जोशी की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
दूसरी पत्नी की मौत से आहत पति ने फांसी लगाकर दी जान, एक साथ उठे दोनों शव