New Delhi, 15 अक्टूबर . नई वंदे India स्लीपर में अपर बर्थ काफी आरामदायक होगा और सभी आयु वर्ग के लोग आसानी से इस तक पहुंच पाएंगे. यह जानकारी काइनेट में वंदे India प्रोजेक्ट के निदेशक निशुंक गर्ग ने Wednesday को दी.
समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए निशुंक गर्ग ने बताया कि आमतौर यात्रियों के मन में धारणा होती है कि अपर बर्थ आरामदायक नहीं होता है और इस तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए, हमने नई वंदे India स्लीपर को डिजाइन किया है.
उन्होंने आगे बताया कि इसमें अपर बर्थ तक पहुंचने वाली सीढ़ी को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह आरामदायक हो.
गर्ग ने बताया कि पहली ही ट्रेन से ही यह फीचर सभी यात्रियों को देखने को मिलेगा और हमारा लक्ष्य अगले साल पहली ट्रेन डिलीवर करना है, जिस पर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
काइनेट में वंदे India प्रोजेक्ट के चीफ डिजाइनर एवगेनी मास्लोव ने कहा कि हमारे डिजाइन का लक्ष्य एक नेक्स्ट लेवल की आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है. हमारा मानना है कि वंदे India वास्तव में देश के लिए एक काफी महत्वपूर्व प्रोजेक्ट है और हमने यहां पर वंदे India को लेकर अपना विजन दिखाया है और बताया कि वंदे India भविष्य में कैसी दिखेगी.
काइनेट रेलवे सॉल्यूशंस, रूस की सबसे बड़ी रोलिंग स्टॉक निर्माता कंपनी सीजेएससी ट्रांसमाशहोल्डिंग और India की Governmentी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. यह साझेदारी वंदे India प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्थापित की गई थी, जिसमें 1,920 स्लीपर कोच (120 ट्रेनसेट) का डिजाइन और निर्माण और 35 वर्षों की अवधि तक उनका रखरखाव शामिल है.
–
एबीएस/
You may also like
रूस का यूक्रेन पर ड्रोन अटैक: दागीं मिसाइलें, जेलेंस्की बोले 'हर बात अनसुनी कर रहे पुतिन'
OPEC Warning: दुनिया में किसी को भी नहीं मिलेगा पेट्रोल, चाहे कोई देश कर ले बड़ा खेल, क्या है वजह
बिहार में एनडीए की हार और महागठबंधन की सरकार बननी तय: सपा प्रवक्ता आजम खान
अगर ट्रंप और जिनपिंग की वार्ता हो जाती है विफल तो क्या अमेरिका चीन पर लगाएगा 500% टैरिफ? जानें यहाँ
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान