Lucknow, 3 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने जीत की रणनीति का चक्रव्यूह रच दिया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को बिहार के अलग-अलग Lok Sabha क्षेत्रों का प्रभारी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है.
भाजपा ने अपने प्रवासी प्रतिनिधियों को बिहार में उतारा है. उत्तर प्रदेश के साथ अन्य कई राज्यों के लोगों को भी यहां पर लाया गया है. यूपी के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्या को पूरे चुनाव में सहप्रभारी की बागडोर दी गई है. वह चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ रणनीति को धार देंगे. इसके अलावा, यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को आरा Lok Sabha का प्रभारी बनाया गया है.
ऐसे ही केंद्रीय वित्त मंत्री राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पश्चिम चंपारण की जिम्मेदारी दी गई है. शिवहर में राजकुमार चाहर, मोहित बेनीवाल किशनगंज, उपेन्द्र तिवारी दरभंगा, संगमलाल गुप्ता मुजफ्फरपुर, विनोद सोनकर सीवान, रेखा वर्मा Patna साहिब, उजियारपुर सुब्रत पाठक, सतीश गौतम बक्सर, सतीश द्विवेदी हाजीपुर, सतीश शर्मा करकट, राघव लखनपाल जहानाबाद, महेश शर्मा औरंगाबाद, मधुबनी में डाक्टर भोला सिंह, झांझरपुर संजय गंगवार और जमुई Lok Sabha की जिम्मेदारी देवरिया सदर के विधायक शलभमणि त्रिपाठी को दी गई है.
प्रत्येक Lok Sabha में सांसद, मंत्री और विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. इन सभी प्रवासी लोगों की बैठक खुद गृहमंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष ने अपने हाथों में ले रखी है. इन सबको गृह मंत्री शाह ने खुद कमल खिलाने का टास्क दिया है. इसके साथ ही जिला, मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर तक पार्टी पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करने पर फोकस करने को कहा है.
हाजीपुर Lok Sabha प्रभारी और यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का कहना है, “यह कोई नई बात नहीं है. हर विधानसभा सभा चुनाव में हर राज्य के लोगों को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी नियमित रूप से दी जाती है, ठीक वैसे ही जैसे यूपी के चुनाव में बिहार के लोगों को लगाई गई थी, क्योंकि पूर्वांचल और बिहार के लोगों की संस्कृति एक समान है. पूर्वांचल का ज्यादातर बेल्ट बिहार को छू रहेा है. दोनों के टेंपरामेंट भी एक जैसे हैं. इस कारण लगाया गया. सभी लोग अपने कार्यों में जुट गए हैं.”
–
विकेटी/डीएससी
You may also like
DSSSB TGT Vacancy 2025: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में निकली टीजीटी टीचर्स की 5300+ वैकेंसी, 1.42 लाख तक मंथली सैलरी
जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा संपन्न, दूसरे मास्टर्स गेम्स 5 से 9 नवम्बर तक जम्मू में होंगे आयोजित
प्रधानमंत्री मोदी देश के युवाओं को देंगे बड़ी सौगात, 62000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे
केआरएच में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिवार में मचा कोहराम
रेलवे ने खोली अनोखी पहल, गोला में ट्रेन डिब्बे में तैयार 'रेल कोच रेस्टोरेंट'