Mumbai , 11 अक्टूबर . मशहूर Actor इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने Saturday को social media पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर अपने दिल की बातें लोगों के सामने व्यक्त की.
बाबिल खान ने अपने इस पोस्ट में मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक संघर्ष और जीवन की चुनौतियों का जिक्र किया.
बाबिल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, “मैंने चुपके से कोई बात नहीं सुनी, यह कांच का घर पतली दीवारों वाला है. मैंने अपने दिल को बाजू पर रखा, अब मेरी टी-शर्ट खून से सनी है. मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था, मेरे डर ने मुझे गहरे घाव दिए. अनिद्रा और घबराहट ने मुझे अजीब बातें कबूल करवाईं. मैं मदद के लिए चिल्ला रहा था, अपनी भावनाओं को दबा नहीं पाया. मेरे स्वास्थ्य पर भारी बोझ पड़ा, मेरी आत्मा दबाव से थक गई थी. तुम अपनी प्रेमिका से लड़ रहे थे, जबकि मैं अपनी उदासी से जूझ रहा था… रुको…”
इस कैप्शन में बाबिल ने अपनी भावनात्मक और मानसिक स्थिति को खुलकर बयां किया. Actor की ये पोस्ट प्रशंसकों के दिल को छू गई. कई यूजर्स उनके कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बाबिल के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने करियर की शुरुआत पिता इरफान खान की फिल्म ‘करीब-करीब सिंगल’ से बतौर कैमरा असिस्टेंट की थी. इसके बाद उन्होंने 2022 में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कला’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था. साल 2023 में वह वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा. लंदन से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करने वाले बाबिल ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में भी दिख चुके हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘लॉगआउट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
IND vs AUS: हर कोई भारत के खिलाफ खेलना पसंद करता है... भारत के खिलाफ सीरीज से पहले मिचेल मार्श ने भरी हुंकार
मां के किरदार की पहली पसंद थीं निरूपा रॉय, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया अभिनय
फिल्मफेयर 2025: शाहरुख के अनुरोध पर काजोल ने बीमारी भुलाकर रिक्रिएट किया 90 के दशक का जादू
गॉल ब्लैडर: शरीर का अहम अंग, जो संभालता है पाचन की जिम्मेदारी
'महिला प्रजनन तंत्र' की अनदेखी पड़ सकती है भारी, इस तरह करें बेहतर देखभाल