ठाणे, 28 सितंबर . Maharashtra के ठाणे जिले के शाहपुर तालुका में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. Saturday रात करीब 10 बजे भातसा डैम के पांच गेटों को ढाई मीटर तक खोल दिया गया, जिससे भातसा नदी में जल प्रवाह तेज हो गया. परिणामस्वरूप, शाहपुर और मुरबाड तालुकों के 150 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है.
बढ़ते जलस्तर के कारण शाहपुर-मुरबाड मार्ग पर स्थित पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया और उस पर से करीब चार फीट पानी बहने लगा. ग्रामीण इलाकों में आवागमन ठप होने से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो गई है. आसपास के घरों में पानी घुस चुका है, जबकि नदी का जलस्तर दोनों किनारों पर लगभग 200 मीटर तक फैल गया है. इससे बाढ़ जैसी विकट स्थिति पैदा हो गई है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलें डूब गई हैं और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करना मुश्किल हो रहा है. एक ग्रामीण ने कहा, “रात भर बारिश जारी रही, सुबह होते ही नदी उफान पर आ गई. हमारा गांव पूरी तरह घिर गया है.” मौसम विभाग ने ठाणे जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. शाहपुर तालुका में रात से ही बिजली की तेज गड़गड़ाहट, आंधी और झमाझम बारिश का दौर जारी है.
India मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मानसून की विदाई के बावजूद पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह वर्षा हो रही है. इसी तरह की स्थिति मराठवाड़ा क्षेत्र में भी देखने को मिली है, जहां जायकवाड़ी और माजलगांव डैम से जल छोड़े जाने के कारण गंभीर नदी के किनारे बाढ़ आ गई. प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची हैं, जो प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं.
–
एससीएच
You may also like
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू
जागेश्वर धाम: इस मंदिर से चांदी का सिक्का ले जाने पर कुबेर करते हैं मालामाल