Mumbai , 25 सितंबर . टीवी Actress दलजीत कौर की जिंदगी में उम्मीद की एक नई किरण मिल गई है. social media पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इसके बारे में फैंस को बताया है. यह कुछ और नहीं, पेंटिंग है, जिसे छोड़ने के बाद दलजीत कौर ने कभी नहीं सोचा था कि वह फिर से ब्रश हाथ में पकड़ेंगी.
Actress दलजीत कौर ने 25 सितंबर को इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने दिल की बात कही और बताया कि वह फिर से वही कर रही हैं जो उन्हें पसंद है. उन्होंने पेंटिंग के लिए जरूरी सामान खरीदते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है.
इसे शेयर करते हुए दलजीत कौर ने एक भावुक नोट भी लिखा. दलजीत ने लिखा, “दो साल पहले मैंने सोचा था कि मैं फिर कभी पेंटिंग नहीं करूंगी. आज मैं ब्रश उठा रही हूं—इसलिए नहीं कि अतीत ने मुझे दुख नहीं पहुंचाया, बल्कि इसलिए कि भविष्य भी रंगों का हकदार है.”
वीडियो में दलजीत पेंटिंग के लिए जरूरी साजो-सामान को एक स्टोर से चुन-चुन कर खरीदती दिख रही हैं. इसके बाद वह कार से इस सामान को घर ले जाती हैं और यहां फिर से उसे अनपैक कर पेंटिंग की तैयारी करती हैं.
इंस्टा स्टोरी में दलजीत ने फोटो भी शेयर की है जिसमें पेंटिंग के लिए टेक्सचर रेडी हो गया है, यह बताया है. बहुत जल्द ही उनकी पेंटिंग फैंस के सामने आएगी.
इससे पहले एक पोस्ट में दलजीत ने अपनी फिटनेस यात्रा शुरू करने के बारे में फैंस को बताया था. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में उनके जीवन की उथल-पुथल और भावनात्मक उतार-चढ़ाव ने उन्हें फिट होने से रोक दिया.
इसका एक वीडियो भी दलजीत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें वह जिम में कड़ी मेहनत करती दिखाई दे रही थीं.
बता दें कि दलजीत कौर की दो शादियां हो चुकी हैं. 2009 में दलजीत ने ‘कुलवधू’ शो में अपने सह-कलाकार रहे Actor शालीन भनोट से शादी की थी. उनका एक बेटा भी है, मगर 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद दलजीत कौर ने 2023 में निखिल पटेल से शादी की थी. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
Bigg Boss 19: इस भारतीय क्रिकेटर की बहन वाइल्ड कार्ड से शो में लेगी एंट्री? जानें डिटेल्स
नरसिंहपुर स्टेशन पर दंपत्ति को नवजात सौंपकर लापता हुई महिला, स्टेशन के कैमरे खराब होने से नहीं मिले फुटेज
आपका राशन-आपका अधिकार का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : खाद्य मंत्री राजपूत
भारत के इस कदम से चिंचित हुआ रूस, राष्ट्रपति पुतिन बोले ट्रेड इम्बैलेंस को जल्द सुधारे
Termite Removal Hacks: दरवाजे के बाद, दीमक` ने दीवार पर साधा निशान? इन 5 आसान तरीकों से करें जड़ से खत्म, खर्च सिर्फ 50 रुपये