New Delhi, 16 अक्टूबर . Actor नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चाओं में हैं. इस बीच उन्होंने अपने फिल्म के किरदार को लेकर बात की और बताया कि यह किरदार उनके बच्चों के लिए खास रूप से रोमांचक होने वाला है.
से बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, ”यह रोल मेरे लिए काफी अलग और नया है, जिसे मैं लंबे समय से निभाना चाह रहा था. फिल्म में मेरी भूमिका थोड़ी अजीब है, लेकिन यही अजीबपन बहुत दिलचस्प और मजेदार होने वाला है. मैं अपने अनुभव से बेहद खुश हूं. जब मेरे बच्चे फिल्म में मेरे किरदार ‘यक्षासन’ को देखेंगे, तो यकीनन उसे जरूर पसंद करेंगे. मैंने इस किरदार को निभाने में काफी मेहनत की है.”
नवाजुद्दीन ने अपनी भूमिका की एक बल्लेबाज से तुलना की, जो मैच में पूरी तैयारी के बावजूद भी अनपेक्षित गेंद का सामना करता है.
उन्होंने आगे कहा, ”यह रोल मिलना मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है. फिल्मकार अब भी मुझे नए और अलग अवतार में देख रहे हैं.”
बता दें कि फिल्म ‘थामा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी यक्षासन नाम के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अलावा, आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल भी लीड रोल में हैं. वहीं ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. वह ‘पंचायत’ सीरीज में प्रहलाद चाचा के रोल में दिखे थे.
यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर है. इसमें एक वैंपायर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी. इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान और अमर कौशिक ने मिलकर किया है. फिल्म की कहानी निरंजन भट्ट और सुरेश मैथ्यू ने लिखी है. यह मैडॉक्स फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. इस बैनर तले ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, और ‘मुंज्या’ जैसी मूवीज बन चुकी हैं.
यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दीपावली पर रिलीज हो रही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवीने की दीवानियत’ से टकराएगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम