Mumbai , 14 अक्टूबर . ‘कोई मिल गया’ फेम Actor रजत बेदी को हाल ही में वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ में देखा गया था. इस सीरीज से उन्होंने कई सालों बाद फिल्मी दुनिया में वापसी की है. इसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया.
रजत बेदी ने को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आर्यन खान और उनके दोस्तों को फिल्म ‘कोई मिल गया’ बहुत पसंद है. इस दौरान उन्होंने राकेश रोशन को लेकर दिए अपने बयान पर भी सफाई पेश की.
रजत बेदी ने ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ में एक बड़े Bollywood स्टार की भूमिका निभाई है. इस सीरीज की सफलता के बाद उन्होंने से बात करते हुए कहा, “आर्यन और उनके दोस्त बचपन में ‘कोई मिल गया’ खूब देखते थे. उन्हें यह बहुत पसंद है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि राकेश रोशन ने उस समय मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका दिया. फिल्म के बाद मुझे थोड़ा बुरा जरूर लगा. लेकिन अगर आप मेरे पूरे सफर पर गौर करें, तो ‘कोई मिल गया’ की बदौलत ही मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं. आज भी लोग मुझसे पूछते हैं कि आप एलियन वाली फिल्म में थे ना? आपने रोहित की साइकिल तोड़ी थी ना?”
हाल ही में उनका एक पुराना बयान वायरल हुआ था, जिसमें यह कहा जा रहा था कि फिल्म ‘कोई मिल गया’ के प्रचार में राकेश रोशन ने उन्हें शामिल नहीं किया था, जिसके बाद ही वह कनाडा चले गए थे. मगर, अब रजत बेदी ने इस बात को गलत ठहराया है, उनका कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.
आर्यन खान के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए रजत बेदी ने कहा, “जब आर्यन खान यह सीरीज बना रहे थे, तो उन्होंने मेरी तलाश की और 20 साल बाद मुझे फिर से काम करने के लिए प्रेरित किया. इससे बड़ा आशीर्वाद और क्या हो सकता है? सच में जब आप ब्रह्मांड से कुछ मांगते हैं और ब्रह्मांड उसे पूरा करता है. मैं उस कमबैक का इंतजार कर रहा था, जो आर्यन ने मुझे दी है.”
रजत बेदी की नई वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Women's World Cup 2025: बारिश की वजह से रद्द हुआ श्रीलंका और न्यूजीलैंड का मुकाबला, भारतीय टीम को मिल गया फायदा
मप्रः कच्चे माल एवं तैयार औषधियों का बैचवार परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश
मप्र में आपदा प्रबंधन को नई दिशा देने की तैयारी, भोपाल में बुधवार को उच्चस्तरीय सम्मेलन
भगवान शिव ही नहीं, शिवलिंग में विराजता है उनका पूरा परिवार, जानिए सबका स्थान
शेख जाएद स्टेडियम में आया मोहम्मद नबी का तूफान, आखिरी 10 गेंद पर बने 43 रन