Next Story
Newszop

वक्फ बिल से मुस्लिम समाज को मिलेगा हक : दुष्यंत गौतम

Send Push

उधम सिंह नगर, 4 अप्रैल . संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद भाजपा बिल के फायदे बता रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में मुस्लिम समाज की एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने दुष्यंत गौतम का गर्मजोशी से स्वागत किया.

दुष्यंत गौतम ने अपने संबोधन में वक्फ संशोधन बिल के फायदे पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस बिल से मुस्लिम समाज को विशेष लाभ मिलेगा और विपक्ष ने जो भ्रांतियां फैलाई हैं, वह पूरी तरह से झूठी हैं.

उन्होंने विपक्ष, खासकर राहुल गांधी, पर तीखे हमले किए और वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम समाज के लिए फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों का कोई आधार नहीं है.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बिल के बाद किसी मुस्लिम नागरिक को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. उन्होंने इसे मुस्लिम समाज के लिए एक लाभकारी कदम बताया, जो गरीब मुस्लिम बहनों और भाइयों के लिए शिक्षा और शादी के मामलों में कारगर साबित होगा.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुस्लिमों के हित में है. इस बिल के लागू होने से समाज के गरीब लोगों, खासकर मुस्लिम लड़कियों की शादी और शिक्षा में मदद मिलेगी. विपक्ष ने मुस्लिम समाज को हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और कभी भी उनके हकों के लिए काम नहीं किया. विपक्ष ने मुसलमानों के हक में काम करने की बजाय उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया. भाजपा की सरकार में मुस्लिम समाज को उनका हक मिल रहा है. हमारे ऊपर बिल के जरिए उनका समर्थन करने की जिम्मेदारी है.

उन्होंने यह भी साफ किया कि इस बिल से मुस्लिमों की संपत्तियों पर किसी प्रकार का कब्जा नहीं होगा, बल्कि सरकार उनकी सुरक्षा और मॉनिटरिंग करेगी.

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि उनका काम सिर्फ आरोप लगाना और भाग जाना है. वह हमेशा संविधान का हवाला देते हैं, लेकिन उनकी सरकार के दौरान संविधान का कितना उल्लंघन हुआ, ये किसी से छिपा नहीं है. राहुल गांधी ने कभी देश के विकास में कोई योगदान नहीं दिया और हमेशा विदेशों में जाकर भारत की आलोचना की है.

दुष्यंत गौतम ने राहुल गांधी को पाकिस्तान टेलीविजन का ‘हीरो’ करार दिया और यह आरोप भी लगाया कि चीन से राजीव फाउंडेशन को पैसे आते हैं.

पीएसके/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now