New Delhi, 7 नवंबर . जकार्ता में Friday को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में धमाके की घटना सामने आई. इस धमाके में 55 लोग घायल हो गए हैं.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने Police प्रमुख असेप एडी सुहेरी के हवाले से जानकारी दी है कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक स्कूल के अंदर स्थित मस्जिद में धमाका हुआ है, जिसमें 54 लोग घायल हो गए.
यह विस्फोट Friday दोपहर के आसपास उत्तरी जकार्ता में नौसेना परिसर में स्थित मस्जिद में हुआ. हालांकि, यह धमाका किस वजह से हुआ है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. Police कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है.
धमाके के बाद कमरे में धुआं भर गया था और लोग बाहर की तरफ भाग रहे थे. इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ था. धमाके को लेकर आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, Police की ओर से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है.
धमाके के चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोट मस्जिद के मुख्य हॉल के पिछले हिस्से से हुआ. Police ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल का पूरा निरीक्षण किया.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के कारण विस्फोट हुआ होगा. वहीं, धमाके से कुल कितना नुकसान हुआ है, इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
स्थानीय मीडिया ने धमाके के बाद की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें Police इलाके की घेराबंदी करती हुई दिखाई दे रही थी और रेस्क्यू टीम भी वहां मौजूद थी. मस्जिद की तस्वीरों में ढांचों को हल्के-फुल्के नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है. हालांकि, जिस कमरे में नमाज पढ़ी जा रही थी, उसे जांच के लिए सील कर दिया गया है.
–
केके/डीकेपी
You may also like

'गर्भावस्था का सफर आसान नहीं था', निधि झा ने साझा किया भावुक पोस्ट

विशाखपटनम नौसेना जासूसी मामले में एनआईए की अदालत ने दो आरोपियों को सुनाई सजा

मध्य प्रदेश : पुलिसकर्मी की लापरवाही से हादसा, एक की मौत, चार गंभीर

राजगढ़ः जमीन विवाद पर दो पक्षों के बीच चली फर्सी-तलवार,पांच से अधिक घायल

पन्नाः फिर चमकी एक व्यक्ति की किस्मत, एक साथ मिले पांच हीरे




