Mumbai , 2 अगस्त . मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन की फिल्म ‘जानकी वी बनाम स्टेट ऑफ केरल’ हाल ही में रिलीज हुई थी. दर्शकों ने फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब प्रशंसा की, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने फैंस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इतना प्यार और अपनापन मिलने की उम्मीद नहीं थी.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ सीन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “जानकी फिल्म रिलीज हुई और मैं बस आप सबका धन्यवाद कहना चाहती हूं. कुछ समय बाद मलयालम सिनेमा में लौटने पर, मुझे इतना प्यार और अपनापन मिलेगा, ये उम्मीद नहीं थी. आप सबका मेरे किरदार के लिए जो प्यार है, उसने मेरे दिल को छू लिया.”
अभिनेत्री ने बताया कि वह दर्शकों द्वारा लिखे गए सभी “प्यार भरे मैसेज, रिव्यू और बातें” पढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि जानकी के बारे में हर एक शब्द पढ़ना, जिससे पता चलता है कि दर्शकों को कैसा महसूस हुआ, उनके लिए बहुत खास है. उन्होंने कहा, “धन्यवाद कि आपने जानकी को समझा और उसके जरिए मुझे भी देखा.”
साथ ही अभिनेत्री ने अपने निर्देशक प्रवीन नारायणन का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उन पर जानकी का किरदार निभाने का भरोसा किया और उन्हें पूरी तरह से उस किरदार में जीने का मौका दिया.
अभिनेत्री ने कहा, “यह सफर मेरे लिए बहुत खास रहा है और इसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी.”
उन्होंने आगे कहा, “आने वाले समय में भी कई ऐसी कहानियां, किरदार और जुड़ाव हों. मैं प्यार के साथ आभार महसूस करती हूं.”
बता दें, फिल्म ‘जानकी वी बनाम स्टेट ऑफ केरल’ 17 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी. यह एक अपराध और कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे प्रवीण नारायण ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसका प्रोडक्शन फणिंद्र कुमार ने किया है और सेथुरामन नायर कंकॉल को-प्रोड्यूसर हैं.
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी रेनादिव ने की है और एडिटिंग समजित मोहम्मद ने. अनुपमा परमेश्वरन के अलावा इस फिल्म में सुरेश गोपी, दिव्या पिल्लई, श्रुती रामचंद्रन, अस्कार अली, माधव सुरेश गोपी और बैजू सन्दोष जैसे स्टार्स अहम भूमिका में हैं.
–
एनएस/एएस
The post अनुपमा परमेश्वरन ने ‘जानकी’ के लिए जताया आभार, बोलीं- इतना प्यार और अपनापन मिलने की उम्मीद नहीं थी appeared first on indias news.
You may also like
गल्ले में रखे कैश को छुआ तक नहीं, नारियल तेल की बोतलों पर किया हाथ साफ... चोर का अजब कारनामा, सुनकर आएगी हंसी
एनडीए की ओर से कौन होगा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार... पीएम मोदी और नड्डा करेंगे तय
टैरिफ पर ट्रंप जो भी कहें, मामला लीगल है
अब मत कहना कि मौत किसी कोˈ बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
ग्रेटर गाजियाबाद में कौन-कौन से इलाके आएंगे, कहां तक पहुंची तैयारी? ताजा अपडेट जान लीजिए