रायपुर, 4 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल ने Saturday को भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर को नजरबंद करने का आरोप लगाया. बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे और उनके बयानों पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा Government विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है.
भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए ननकी राम कंवर की रायपुर में नजरबंदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आए हैं और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री नजरबंद हैं. वरिष्ठ आदिवासी नेता के ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. भाजपा में आज यह स्थिति है कि कोई भी सच बोलता है तो उसकी बोलती बंद कर दी जाती है. ननकी राम कंवर के साथ ऐसा ही हो रहा है. जब आदिवासी नेता के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है तो अन्य आदिवासी समाज के लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार हो रहा होगा, इसकी बस कल्पना ही की जा सकती है.”
उन्होंने कहा, “भाजपा के कथनी और करनी में बहुत अंतर है, जिसे प्रदेश की जनता देख रही है. सिर्फ एक कलेक्टर के हटाने की बात हो रही है. लेकिन, Government से यह भी नहीं हो सकता क्या? Government के पास कोई विजन नहीं है. स्वदेशी की बात करते हुए उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच बनाया, जिसमें चीनी लाइटें और झालर नहीं जलाने की बात कही थी, लेकिन आज बाजार चीनी सामानों से भरी हुई है. Government ‘स्वदेशी’ और ‘लोकल फॉर वोकल’ की बस बात करती है, लेकिन बस्तर में आदिवासी समाज के लोग जो एनर्जी बार बनाते थे, उसे बंद कर दिया गया. बहुत सारे उत्पाद हमारे छत्तीसगढ़ की स्वयं सहायता समूह की माताएं-बहनें और नौजवान बनाते थे, उन्हें बंद कर दिया गया.”
बघेल ने आगे कहा, “भाजपा बस्तर में नक्सल की बात करती है, लेकिन वो कांग्रेस के पांच साल का रिकॉर्ड उठाकर देख लें कि कांग्रेस ने विकास के कितने सारे कार्य किए. रिकॉर्ड में कई सारी सड़कें, स्कूल और हॉस्पिटल बने. भाजपा सत्ता में आने के बाद बस्तर के लिए क्या की, वह बता दें.”
–
एससीएच
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक