New Delhi, 2 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Sunday सुबह वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट देखी गई, जहां प्रदूषण का स्तर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया और दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में ‘गंभीर’ स्तर को छू गया. वजीरपुर, बवाना और रोहिणी जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई 400 का आंकड़ा पार कर गया.
Sunday सुबह दिल्ली धुंध की घनी चादर में लिपटी रही. हवा की गति कम होने के कारण धुएं और कोहरे का मिश्रण पूरे शहर में छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6:30 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. सबसे प्रदूषित इलाकों में वजीरपुर (425), बवाना (410), रोहिणी (409), आरके पुरम (418) और द्वारका (401) शामिल थे, जहां प्रदूषण का स्तर ‘खतरनाक’ स्तर पर बना हुआ है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एनसीआर क्षेत्र में भी वायु गुणवत्ता चिंताजनक रूप से खराब रही. दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 312, गुरुग्राम में 325, ग्रेटर नोएडा में 308, गाजियाबाद में 322 और नोएडा में 301 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र ने कोहरे और धुंध के मिश्रण के कारण विजिबिलिटी 900 मीटर और पालम में 1,300 मीटर दर्ज की.
इससे पहले, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पहले से ही ‘बेहद खराब’ श्रेणी में था, जहां Saturday रात का एक्यूआई 303 अंक पर था. हालांकि, हवाएं बेहद धीमी रहीं, जिनकी गति लगभग 4 किमी प्रति घंटा थी. इस कारण धुआं और प्रदूषण जमा हो गया और विजिबिलिटी कम हो गई.
India मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से लगभग तीन डिग्री कम है और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है. Saturday शाम को आर्द्रता 73 प्रतिशत रही, जिससे धुंध और भी बढ़ गई.
–
डीसीएच/
You may also like

भारत की महिला क्रिकेट विश्वकप में जीत के जश्न पर जमकर हुई आतिशबाजी

एशेज की तैयारी के लिए भारत के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज से बाहर हुए ट्रैविस हेड

Walking Tips- मनुष्य को फिट रहने के लिए प्रतिदिन कितने कदम चलना चाहिए, आइए जानते हैं इसके बारे में

मध्य प्रदेश में चिल्लर से बाइक खरीदने की अनोखी कहानी

Electricity Bill Tips- क्या आपके बिजली का बिल गलत आ गया हैं, तो क्या करें




