आरा, 13 सितंबर . बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है. इसी कड़ी में भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक घर से एके-47 सहित कई अवैध हथियार बरामद किए. इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने Saturday को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर क्षेत्र के कुछ घरों में बड़ी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मिलकर छापेमारी की.
अधिकारी ने कहा कि पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय और शाहपुर वार्ड दस के निवासी अंकित यादव के घरों में छापेमारी की गई. उस समय दोनों अपने घरों में सो रहे थे. तलाशी के दौरान उनके घरों से एक लोडेड एके-47 राइफल, एक बंदूक, दो लोडेड देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक देसी थार्नेट (कार्बाइन जैसा बनावटी), एक रिवॉल्वर, 76 जिंदा कारतूस और पांच मैगजीन बरामद किए गए. साथ ही, तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. इस मामले में पंकज राय और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनके पास हथियार क्यों थे और उनका आपराधिक नेटवर्क क्या है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही सही चीजों की जानकारी मिल सकेगी.
–
एमएनपी/पीएसके
You may also like
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए इस आटे की रोटी का करें सेवन, जानिए इसके बारे में
9 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
उमरिया : खेत में फैलाये गये करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितनी बार बदल सकते हैं? जानें आसान ऑनलाइन प्रक्रिया!
बैंक अकाउंट में बिना पैसे के भी करें UPI पेमेंट! इस ऐप का नया फीचर उड़ा देगा होश