ऊना, 24 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) Himachal Pradesh संगठन को सुदृढ़ बनाने और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने जा रही है. यह कार्यशाला राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें पार्टी की नई टीम के साथ-साथ सभी जिलों और मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री भाग लेंगे.
इसी कड़ी में Sunday को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पार्टी तैयारियों का जायजा लेने के लिए ऊना स्थित पार्टी कार्यालय ‘दीपकमल’ पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ऊना विधायक सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ डॉ. बिंदल का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने Monday को प्रस्तावित कार्यशाला की तैयारियों का निरीक्षण किया और कहा कि यह कार्यशाला संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगी.
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष मुख्य वक्ता होंगे. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व Chief Minister एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
राजीव बिंदल ने आगे कहा कि भाजपा ने Himachal Pradesh में अपने प्रदेश पदाधिकारियों की टीम का गठन कर लिया है. Monday को सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष ऊना स्थित भाजपा कार्यालय में एकत्रित होंगे.
डॉ. बिंदल ने यह स्पष्ट किया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और भविष्य की राजनीतिक रणनीतियों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना है. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में प्रदेश की नई टीम और विभिन्न पदों पर दायित्व संभालने वाले पदाधिकारी पहली बार एक साथ बैठकर संगठनात्मक दिशा तय करेंगे.
पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष ने आह्वान किया कि वे कार्यशाला से प्राप्त मार्गदर्शन को जन-जन तक पहुंचाएं और पार्टी की आगामी योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले समय में कई कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित करेगी, जिनमें कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.
–
पीएसके
You may also like
Motorola Razr 60 Review: कितना दमदार है ये स्टाइलिश फोल्डेबल स्मार्टफोन?
धमतरी : कडुभात के पूर्व, करेला बिका 60 से 80 रुपये किलो
धमतरी : बुजुर्ग प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू मारकर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
नवा रायपुर में नौ मंजिला हरित भवन होगा पॉवर कंपनी का मुख्यालय
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह एक मसाला, एक्सपर्ट नेˈ कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी