मुजफ्फरपुर, 29 सितंबर . रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Monday को नवरात्रि के पावन अवसर पर बिहार को सात नई ट्रेनों की सौगात दे दी है. इनमें तीन अमृत India Express Trainें- मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली जंक्शन, दरभंगा-मदार जंक्शन और छपरा-आनंद विहार टर्मिनल शामिल हैं.
मुजफ्फरपुर को नई अमृत India ट्रेन मिलने पर यात्रियों में खुशी और उत्साह दिखाई दिया. यात्रियों ने नई ट्रेन मिलने पर पीएम मोदी और Government का आभार जताया.
न्यूज एजेंसी से बातचीत में यात्री ने कहा कि नई ट्रेन मिलने से हम काफी खुश हैं. इस ट्रेन में काफी सुविधाएं मौजूद हैं, जो यात्रा को सुगम बनाएंगी.
महिला यात्री ने कहा, “मैं Patna जा रही हूं और इस नई ट्रेन शुरू होने से हमें काफी लाभ होगा. पहले Patna पहुंचने के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ती थी. हालांकि, अब राहत मिलेगी. मुझे पता चला है कि ये ट्रेन Patna पहुंचने के लिए कम समय लेगी.”
एक अन्य यात्री ने बताया कि मैं इस ट्रेन से पाटलीपुत्र का सफर कर रहा हूं. मुझे लगता है कि यह नई ट्रेन यात्रियों के लिए काफी आरामदायक साबित होगी.
एक अन्य यात्री ने अमृत India ट्रेन में सफर को खुशी का पल बताया. उन्होंने कहा, “इस ट्रेन का लुक अच्छा है और यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए सीधी ट्रेन मिलने से यात्रियों को लाभ होगा.”
रेल मंत्री ने मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली जंक्शन, दरभंगा-मदार जंक्शन और छपरा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच तीन नई अमृत India ट्रेनें शुरू की हैं. इसके अलावा, चार पैसेंजर ट्रेनें भी आज से शुरू की गई हैं.
इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में छठ पूजा के दौरान बिहार के लिए 12,000 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. इसके अतिरिक्त, 150 ट्रेनें रिजर्व रखी जाएंगी, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर संचालित किया जाएगा.”
–
एफएम/
You may also like
Trump: नोबल शांति पुरस्कार के लिए कैसे बिलख रहे ट्रंप, कहा- अगर मुझे नोबेल नहीं मिलता है तो यह...
IND vs WI: टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
वर्ल्ड अमेच्योर टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय गोल्फ यूनियन सिंगापुर भेजेगा तीन सदस्यीय टीम
जब भी कोई महिला करने लगे ये` काम तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज दिल्ली और इंदौर दौरे पर, शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे