कोलकाता, 26 सितंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Friday को कहा कि उन्होंने अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में नई Government के गठन के लिए देवी दुर्गा से प्रार्थना की.
गृह मंत्री शाह Friday सुबह कालीघाट मंदिर गए और मां काली की पूजा की.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कोलकाता के मध्य में संतोष मित्रा स्क्वायर के सामुदायिक दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के अवसर पर कहा, “मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल की जनता को ऐसी Government मिले जो राज्य को समृद्धि की ओर ले जाए. पश्चिम बंगाल में शांति वापस आए. हम गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के सपनों के अनुसार बंगाल का निर्माण करें.”
इस साल संतोष मित्रा स्क्वायर में पूजा का थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है, जो मई में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा Pakistan और Pakistan अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के शौर्य को दर्शाता है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगले साल चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल एक बार फिर सुरक्षित, समृद्ध और शांतिपूर्ण राज्य के रूप में उभरेगा.
उन्होंने पश्चिम बंगाल में बिजली की चपेट में आने से मारे गए 10 लोगों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की, जिनमें कोलकाता के 8 लोग शामिल हैं. शाह ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई थी. कुल दस लोगों की मौत हो गई. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्योहार, जो अब दुनिया भर में प्रसिद्ध है, राज्य को समृद्धि की ओर ले जाए. हमारे नेता और Prime Minister Narendra Modi ‘समृद्ध बंगाल’ के माध्यम से ‘विकसित भारत’ का सपना देखते हैं. उनका यह सपना पूरा हो.
गृह मंत्री शाह ने शिक्षाविद्, समाज सुधारक और परोपकारी ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती पर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि उनका शिक्षा के क्षेत्र में योगदान कभी नहीं भुलाया जाएगा. उन्होंने अपना पूरा जीवन बंगाली भाषा, बंगाल की परंपराओं और महिलाओं की शिक्षा के लिए समर्पित किया.
–
पीएसके
You may also like
कुलदीप यादव की वजह से रह गया रविंद्र जडेजा का बड़ा सपना अधूरा, नहीं तो कर देते यह कारनामा
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू