Patna, 2 नवंबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Political दलों के वरिष्ठ नेता वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव कर संवाद किया.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग अपने मत का इस्तेमाल करें. जहां भी हमारे महागठबंधन के उम्मीदवार हैं, आपको अपना एक-एक वोट देकर उनकी भारी जीत सुनिश्चित करनी है. और यह समझ लीजिए, यह तेजस्वी का संकल्प है कि जब हमारी Government बनेगी तो तेजस्वी हर उस परिवार को एक Governmentी नौकरी देगा जिसके पास नौकरी नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज तीन-चार लोग ही बिहार की Government को चला रहे हैं. बिहार के हर परिवार में एक Governmentी नौकरी होगी तो सभी परिवार बिहार Government को चलाने का काम करेंगे. मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि बिहार Government की तख्ती अपने घर में लगाने की तैयारी कर लीजिए. हर घर की Government में भागीदारी होगी. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कुर्सी में बैठे बुजुर्ग लोग युवाओं को नौकरी नहीं दे सकते हैं. बिहार को आगे बढ़ाने वाले युवा ही अवसर पैदा कर सकते हैं. बिहार के युवा डराने-धमकाने वाली Government को हटाएंगे और रोजगार देने, मकान बनवाने, और गरीबी हटाने वाली Government लाएंगे.
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने दिन में मोकामा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से है. उन्होंने कहा कि इस जनसभा में आए लोगों की भीड़ का उत्साह और जुनून बता रहा है कि Government बदलने वाली है, बिहार बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि एनडीए को 20 साल मिले, वे जो 20 साल में नहीं कर पाए, हम उसे 20 महीने में कर देंगे. मेरी लड़ाई गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ है, इसलिए तेजस्वी जनता से सिर्फ 20 महीने मांग रहा है.
–
डीकेपी/
You may also like

Bihar Election: लालू यादव किस मुंह से रीतलाल यादव के लिए मांगेंगे वोट? क्या अपराध को लेकर ये उनका दोहरा रवैया

'तेरे इश्क में' में काम करने के अनुभव पर बोले प्रियांशु पेन्युली, 'धनुष और कृति से सीखी अभिनय की बारिकियां'

Cryptocurrency Market Crash: ₹12000000000000 स्वाहा... 24 घंटे में पलट गई क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया, बिटकॉइन भी औंधे मुंह गिरी

3400 लीटर नकली घी जब्त, डिब्बों में भरा था 'पीला कैंसर', आंतें गला देगा ऐसा घी, असली को 3 तरीकों से पहचानें

Bigg Boss 19 : प्रणीत मोरे के बाद कौन जाएगा घर से बाहर? 5 सदस्यों पर नॉमिनेशन का साया




