Lucknow, 10 अक्टूबर . बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने Thursday को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित विशाल स्मारक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मायावती ने 2027 के विधानसभा चुनाव में पांचवीं बार Government बनाने की प्रतिबद्धता दिखाकर विपक्षी दलों को कड़ा संदेश दिया.
वीआईपी रोड पर बीएसपी Government द्वारा निर्मित ‘मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’ में हुए इस महा आयोजन में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से लाखों कार्यकर्ता, समर्थक और आम लोग शामिल हुए.
मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि इस आयोजन में युवाओं और महिलाओं की भारी भीड़ ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विपक्ष के दुष्प्रचार और हथकंडों से सावधान रहने की अपील की.
मायावती ने कहा, “बहुजन समाज अपने वोटों की ताकत से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह तैयार है.” उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 के मिशन को तन, मन, धन से पूरा करने का आह्वान किया.
इस आयोजन में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की और मायावती के नेतृत्व में अगले चुनाव में जीत का संकल्प लिया.
मायावती ने कहा कि विपक्षी दलों की बयानबाजी पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बहुजन समाज का जोश उनकी नींद उड़ा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मिशन को आगे बढ़ाने का आग्रह किया.
मायावती ने पार्टी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर कोने से आए लाखों लोगों को सुरक्षित लाने-ले जाने में पार्टी यूनिट ने बेहतरीन काम किया. इसके साथ ही, उन्होंने देशभर में कांशीराम को श्रद्धांजलि देने वाले सभी लोगों का भी शुक्रिया अदा किया.
मायावती ने कार्यकर्ताओं से विपक्ष के किसी भी हथकंडे से सतर्क रहने और 2027 के लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ने का आह्वान किया.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
सजने धजने ब्यूटी पार्लर आई मां-बेटी करवाया 48` हजार का मेकअप बिल देने की बारी आई तो कर गयी काण्ड तगड़ा
बिजली बिल में भारी राहत! अब अपनी पसंद की बिजली कंपनी चुनने की आजादी
'प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा', अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं की 'नो-एंट्री' पर बोले मौलाना अरशद मदनी
'आपने पदक नहीं, हमारा दिल जीता है', पैरा एथलीटों की ऐतिहासिक सफलता पर बोले डॉ. मनसुख मंडाविया
अचानक चेहरा टेढ़ा होना है फेस स्ट्रोक का संकेत, जानें आयुर्वेदिक उपाय