Mumbai , 16 अक्टूबर . Bollywood Actor संजय मिश्रा की नई फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का अनाउंसमेंट हाल ही में हुआ था. इस फिल्म में वह एक दूल्हे के रोल में दिखाई देंगे.
ऐसा दूल्हा जो दूसरी बार शादी करने वाला है और शादी के लिए लड़की वालों को दहेज तक देने को तैयार है.
Thursday को संजय मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “दुल्हन मिल गई है, अब तैयार हो जाइए क्योंकि बारात जल्द ही आने वाली है, आपके नजदीकी या थोड़ी दूर सिनेमाघरों में.”
इस पोस्टर में महिमा चौधरी को दुल्हनिया के रूप में दिखाया गया है, जबकि संजय मिश्रा उनकी तस्वीर लिए बैठे दिख रहे हैं. संजय मिश्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि यह किरदार उनके लिए क्यों खास है.
Actor ने कहा, “दुर्लभ प्रसाद एक ऐसा किरदार है जिसे आप उसकी सादगी और मासूमियत के लिए पसंद करेंगे. इमोशन के साथ कॉमेडी हमेशा खास होती है, और इस फिल्म में दोनों ही भरपूर हैं. मैं दर्शकों को इस अनोखे दूल्हे और उसके अनोखे सफर से रूबरू कराने के लिए उत्साहित हूं.”
वहीं, फिल्म के निर्माता एकांश बच्चन और हर्ष बच्चन ने बताया कि इस फिल्म की कहानी ऐसी है जो दर्शकों को हंसाने के साथ ही सोचने को भी मजबूर कर देगी. इसमें एक गहरा सामाजिक संदेश भी छिपा है.
इससे पहले फिल्म की घोषणा करते हुए एक पोस्ट में संजय मिश्रा ने लिखा था, “टैग करें, शेयर करें और जीवनसंगिनी ढूंढने में दुर्लभ प्रसाद का साथ दें. दुल्हन खोज अभियान से जुड़िए, कौन जाने आपका एक शेयर किसी की जिंदगी में प्यार भर दे.”
‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में महिमा चौधरी, पलक लालवानी, प्रवीण सिंह सिसोदिया, और श्रीकांत वर्मा जैसे कलाकार भी हैं. एका एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में एक ऐसे बेटे की कहानी है जो विधुर पिता की दूसरी शादी करवाना चाहता है.
इस फिल्म को सिद्धांत राज सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट नहीं आई है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
झारखंड के रामगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड ने सुपरवाइजर को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर किया आत्मसमर्पण
Mukesh Sahni Not Contest Bihar Assembly Elections 2025 : मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का किया ऐलान, राज्यसभा जाने से भी इनकार, बोले, डिप्टी सीएम बनूंगा
Rajasthan Housing Board : 25 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, पर घर खोला तो ACB की भी आंखें फटी रह गईं
Ranji Trophy: आखिर पूरा हो गया सपना... रजत पाटीदार का 10 सालों का इंतजार खत्म, कप्तानी के डेब्यू में ही छा गए
अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने पूर्व PM देवेगौड़ा से मुलाकात की