मुंबई, 23 मई . ‘शाहिद’, ‘अलीगढ़’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ जैसी फिल्मों में संगीत देने वाले करण कुलकर्णी ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम ‘वन’ रिलीज किया. इसमें चार खूबसूरत ट्रैक्स हैं.
करण कुलकर्णी ने अपने गाने ‘इरादे’ और ‘वन’ के बारे में कहा, “‘इरादे’ में मैं यह दिखाना चाहता था कि बिना शोर-शराबे वाली बगावत कैसी सुनाई देती है, जो सीधे आपके दिमाग से शुरू होती है. इस गाने की शुरुआत एक साधारण पियानो की धुन से होती है, लेकिन इसमें थोड़ी अजीब और अलग तरह की आवाजें डाली गई हैं. यह किसी एक म्यूजिक स्टाइल से बंधा नहीं है. यह गाना, और पूरा म्यूजिक वीडियो एक ऐसी भावनात्मक यात्रा को दिखाता है जो सवालों से भरी हुई है.”
करण ने आगे कहा, “चाहे उलझन हो या समझ, हर गाना विश्वास और अपने अंदर की आवाज पर टिका है. हर गाने की धुन बदलती रहती है, भावनाएं भी बदलती हैं, लेकिन इन सबके पीछे का मकसद लोगों के दिलों तक पहुंचना और उन्हें महसूस कराना है.”
म्यूजिक एल्बम का लीड सॉन्ग ‘इरादे’ अब रिलीज हो चुका है. इसमें धीमी और सुंदर सिंथेसाइजर की धुनें और खास तरह की आवाजें हैं, जो मिलकर एक अलग और रोचक संगीत बनाते हैं.
इसके साथ ही वह इंग्लिश गानों पर भी काम कर रहे हैं. उनका अगला गाना ‘आई लव इट’ है. इसमें मुख्य रूप से पियानो की धुन है. यह गाना क्रिएटिव सोच और कला की दुनिया में उसके महत्व के बारे में बताता है. इसके अलावा, वह ‘वेयर आर वी गोइंग’ पर भी काम करेंगे, जो इस म्यूजिक वीडियो का आखिरी गाना होगा. यह गाना उम्मीद और नए सिरे से शुरुआत करने का एहसास देता है. इसमें खास तरह के बेस, ट्रंपेट और गिटार की धुनें शामिल हैं.
करण ने शानदार फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाया है और कई जाने-माने डायरेक्टर्स संग काम किया है. इससे उनकी पहचान और भी पुख्ता हुई है.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
देशद्रोहियों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार, कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की : श्रीराज नायर
न्यू जर्सी पहुंचे सुदेश, बिजाना के समारोह में होंगे शामिल
संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने का आरोप निराधार : विनोद
श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया पुलिस टीम को सम्मानित
अनुसूचित जाति से सम्बन्धित मुकदमों का परीक्षण कर करें आवश्यक कार्यवाही : वी के सिंह