पटना, 9 मई . बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र करार देते हुए कहा कि भारत विश्व शांति का समर्थक है, लेकिन पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और भारत के खिलाफ हमलों ने देश को कड़ा जवाब देने के लिए मजबूर किया है.
उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय शांति और आतंकवाद से मुक्ति चाहता है और जो भी हिंसा को बढ़ावा देगा, उसे वैश्विक स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ेगा.
विजय सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को पनाह देकर और भारत के खिलाफ हमले करवाकर अपनी मंशा साफ कर दी है. उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत ने हमेशा शांति का रास्ता चुना, लेकिन पाकिस्तान की हरकतों ने हमें जवाबी कार्रवाई के लिए प्रेरित किया है.
उपमुख्यमंत्री ने सभी जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा के लोगों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट है. हर भारतीय की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम आतंकवाद के दुश्मनों के खिलाफ पूरी ताकत से खड़े हैं. बिहार सरकार केंद्र के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने और नागरिकों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रही है.
वहीं, जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता संजय सिंह ने भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाम करते हैं. उनकी नीतियों और साहसिक नेतृत्व से आज पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. उनका संदेश साफ है कि तुम एक मारोगे, हम एक हजार मारेंगे. भारत की सेना और सरकार किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर हमले की कोशिश जारी है. 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को भारत की ओर टारगेट करते हुए कई ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया. वहीं पाकिस्तान की सीमा से सटे प्रदेश हाई अलर्ट पर हैं. राजस्थान के सीएम ने सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का निर्देश भी दिया है और पंजाब में भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.
–
एकेएस/एएस
The post first appeared on .
You may also like
एशिया पेसिफिक स्प्रिंट कप 2025: मप्र के खिलाड़ी प्रिंस गोस्वामी ने जीता स्वर्ण पदक
पारम्परिक ज्ञान से स्वास्थ्य समृद्धि का काम कर रहा आयुर्वेद : प्रो. ए के सिंह
पाकिस्तान के अंत का आरम्भ हो चुका है : अशोक पाण्डेय
वाराणसी: आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने निकाली तिरंगा यात्रा
पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग के शेष मैच स्थगित किए