मुंबई, 24 मई . ‘यमला पगला दीवाना’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर.. राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों के एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनके जानकार और चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस कड़ी में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मुकुल देव के निधन पर शोक व्यक्त किया.
शनिवार को मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम पर मुकुल देव की एक फोटो शेयर की और उनके परिवार के लिए दुआ की कि उन्हें यह दुख सहने की हिम्मत मिले.
मनोज बाजपेयी ने कैप्शन में लिखा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में कहना बहुत मुश्किल है. मुकुल मेरे दिल के बहुत करीब थे, जैसे सगे भाई हों. वे एक ऐसे कलाकार थे जिनका प्यार और जोश सबसे अलग था. वे बहुत जल्दी और बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए.”
एक्टर ने आगे लिखा, “मैं उनके परिवार के लिए दुआ करता हूं कि उन्हें इस दुख को सहने की ताकत मिले. मुकुल, तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरी जान. जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक के लिए ओम शांति.”
मुकुल देव का निधन शुक्रवार रात को हुआ. उन्होंने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आरआईपी.”
‘सन ऑफ सरदार’ में उनके को-एक्टर विंदू दारा सिंह ने एक्टर संग एक्स पर अपना एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “आरआईपी ब्रदर मुकुल देव. आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूंगा और ‘सन ऑफ सरदार 2’ में पिक्चराइज गाना आपका अंतिम गाना होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे.”
मुकुल देव को 2022 में हिंदी फिल्म ‘अंत द एंड’ में देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन के.एस. मल्होत्रा ने किया था. इसमें दिव्या दत्ता, देव शर्मा और समीक्षा भटनागर अहम किरदार में नजर आए थे.
वह अभिनेता राहुल देव के भाई थे.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
PBKS vs DC , Top 10 Memes: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
राकेश कुमार रचित गोदान का हुआ लोकार्पण
प्रकृति के लिए विचार प्रारम्भ करना किसान संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य : मोहन नागर
हरदाः स्कॉर्पियो से मजदूर को कुचला, रिवर्स लेकर खेत मालिक ने चढ़ाई गाड़ी
इंदौरः दुष्कर्म के आरोपी मोहसिन के दोनों भाई और मामा भी छात्राओं-युवतियों को सिखाते थे निशानेबाजी