ग्रेटर नोएडा, 28 अप्रैल . राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ग्रेटर नोएडा में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए अब मात्र 10 रुपए में स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इस पहल की शुरुआत सोमवार को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा ने ‘धन्वन्तरी अन्नपूर्णा केंद्र’ ने रूप में की.
संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर (डॉ.) राकेश गुप्ता ने बताया कि अब तक मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था तो थी, किंतु उनके तीमारदारों को भोजन के लिए बाहर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे कई बार उन्हें भूखे भी रहना पड़ता था. इससे उनकी सेहत पर भी प्रतिकूल असर पड़ता था. इस समस्या को देखते हुए धन्वन्तरी सेवा न्यास द्वारा अन्नपूर्णा केंद्र की स्थापना की गई है.
आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर तीमारदारों को नि:शुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा.
धन्वन्तरी सेवा न्यास प्रदेश के अन्य सरकारी अस्पतालों में भी सफलतापूर्वक अन्नपूर्णा केंद्र चला रहा है, जिससे हजारों तीमारदार लाभान्वित हो रहे हैं. ग्रेटर नोएडा संस्थान में इस केंद्र का संचालन प्रणब शर्मा अपनी टीम के साथ प्रतिदिन सुबह 11 बजे से करेंगे.
शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, “इस व्यवस्था की लंबे समय से आवश्यकता थी. अब तीमारदारों को समय पर स्वच्छ और सुरक्षित भोजन मिलेगा, जिससे वे अपने मरीजों की देखभाल पूरी तन्मयता से कर सकेंगे.”
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के छह पैरामेडिकल छात्रों और दो नर्सों को टैबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए गए.
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष प्रशासन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (कर्नल) ब्रज मोहन सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारा छापा तो इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान! ⤙
VIDEO: 'ये मेरा मैदान है…', मैच के बाद केएल राहुल का मजाक उड़ाकर कोहली ने लिया बदला
काली रात को एक घंटे में लड़की के साथ आसाराम ने क्या-क्या किया? वहीं से हुई विनाश की शुरुआत…मजबूर मां-बाप का लगा ऐसा श्राप! ⤙
अमेरिकी कॉलेज में फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी, 1 छात्र की मौत, 6 घायल
भारत की कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान अब मदद के लिए सऊदी अरब और ब्रिटेन की ओर रुख कर रहा