नागपुर, 1 अगस्त . महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने साहित्यरत्न अन्नाभाऊ साठे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि अन्नाभाऊ साठे एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपनी लेखनी से अनेक लोगों के बीच चेतना की चिंगारी जाग्रत करने का काम किया.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Friday को नागपुर के दीक्षाभूमि चौक पर साहित्यरत्न अन्नाभाऊ साठे की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मंत्री चंद्रकांत पाटील उपस्थित थे. फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अन्नाभाऊ साठे की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए हैं. वंचितों के विकास का जो मार्ग उन्होंने दिखाया, हम उस मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “दुनिया के कई देशों में उनका साहित्य पढ़ा और प्रकाशित किया जाता है. संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से इस आंदोलन को नया रूप दिया. वास्तव में अन्नाभाऊ साठे ने समाज में वंचितों की आवाज पहुंचाने का काम किया. पृथ्वी शेषनाग के फन पर नहीं, बल्कि मजदूरों की हथेलियों पर टिकी है, ऐसा संदेश देने वाले अन्नाभाऊ साठे थे.”
एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले ने भी अन्नाभाऊ साठे को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “साहित्य के माध्यम से वंचितों के जीवन को सशक्त रूप से ऊपर उठाने वाले महान लेखक, अखंड महाराष्ट्र के संघर्ष के अग्रदूत, विचारक और कवि, साहित्य रत्न अन्नाभाऊ साठे की जयंती है. इस अवसर पर हम उनकी स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.”
महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने लिखा, “साहित्य रत्न एवं अन्नाभाऊ साठे को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. अन्नाभाऊ ने जन-सामान्य की आवाज को बुलंद करते हुए अपनी कलम और स्याही की शक्ति से अन्याय के विरुद्ध संघर्ष किया. उनकी रचनात्मकता और संघर्ष की विरासत आज भी प्रेरणादायी है.”
–
डीसीएच/केआर
The post साहित्यरत्न अन्नाभाऊ साठे की जयंती, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि appeared first on indias news.
You may also like
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा और सियासी हलचल
LIC की इस स्कीम ने बदलˈ दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूकˈ इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आसान सा कैच छोड़कर माथा पीट रहे होंगे अंग्रेज, इंग्लैंड की लंका लगनी अब तय!
सहेली के प्यार में औरत सेˈ बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों