अगली ख़बर
Newszop

दीपोत्सव के मौके पर फूलों से सजी अयोध्या नगरी, झांकियों से जीता भक्तों का दिल

Send Push

अयोध्या, 19 अक्टूबर . 20 अक्टूबर दीपावली से पहले अयोध्या का नजारा बदल गया है. भगवान श्री राम की स्वागत के लिए अयोध्या नगरी को फूलों और दीपों से सजाया जा रहा है.

जगह-जगह फूलों से पंडालों को सजाया जा रहा है और भक्तों को अयोध्या में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर अलग ही छठा देखने को मिल रही हैं. सीएम योगी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. भक्त भी दूर-दूर से रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

से खास बातचीत में Gujarat के वडोदरा से आए परिवार ने बताया कि उनके दर्शन बहुत अच्छे से हुए हैं क्योंकि प्रदेश में सीएम योगी और देश की कमान पीएम मोदी संभाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि अयोध्या को बहुत अच्छा सजाया गया है और दर्शन की भी विशेष सुविधा की गई है. दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या नगरी में सुंदर-सुंदर झांकिया भी देखी गई. नाटक मंडली अलग-अलग वेश लेकर झांकिया निकाल रही है. इसके अलावा रथ पर भगवान श्रीराम के बाल कांड की प्रस्तुति की जाती है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे को राम और सिया के रूप में देखा जा रहा है.

अयोध्या नगरी का माहौल ऐसा है कि किसी का भी मन मोहित हो जाए. आज का दिन अयोध्या नगरी के लिए खास है क्योंकि सीएम योगी अयोध्या आने वाले हैं और दीपोत्सव में एक साथ 26 लाख 11 हजार 101 दीये जलाए जाएंगे. इतने दीए जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही हैं. दीयो में तेल डालने का काम भी शुरू हो चुका है. अलग-अलग 56 घाटों पर दीए लगाए गए हैं और रंगोली से भी सुसज्जित करने का भी काम हो रहा है.

इसके साथ ही घाटों की सुरक्षा का भी खास रखा जा रहा है. घाटों पर बिना आईडी कार्ड के किसी भी एंट्री नहीं होगी और जो भी लोग दीपोत्सव का हिस्सा बनेंगे वो भारतीय सूती परिधान में दिखेंगे. इसके अलावा दीयों में तेल डालने का काम तरीके के किया जा रहा है और दीए की बाती पर कपूर का पाउडर भी लगाने का काम हो रहा है.

पीएस/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें