Mumbai , 22 अगस्त . टेलीविजन और वेब की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का सेन ने अपने पिता के जन्मदिन के खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पापा को ‘सुपरहीरो’ बताते हुए एक भावुक नोट लिखा है.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपने पापा के बचपन की कुछ यादगार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उनके पिता उन्हें केक खिला रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “मेरे सुपरहीरो को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपने मुझे एक राजकुमारी की तरह पाला है और हमेशा ऊंचे मानक सेट किए हैं. आपने मुझे सिखाया कि खुद से कभी माफी न मांगनी पड़े और सच के साथ डटे रहना चाहिए. आपकी मेहनत और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. आई लव यू सो मच, पापा.”
अनुष्का का यह पोस्ट उनके फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
23 वर्षीय अनुष्का सेन आज की जनरेशन की सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटीज़ में से एक मानी जाती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 39.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने Mumbai के प्राइम लोकेशन में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी खरीदा है.
अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में जी टीवी के शो ‘यहां मैं घर-घर खेली’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘देवों के देव…महादेव’ में युवा पार्वती का किरदार निभाया. वह ‘बालवीर’ में मेहर और बाल साखी के रोल में भी नजर आईं, जिसके बाद उन्हें घर-घर में अच्छे से पहचाना जाने लगा था. इतना ही नहीं, उन्होंने ‘खूब लड़ी मर्दानी-झांसी की रानी’ में मणिकर्णिका का दमदार किरदार भी निभाया था, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी.
अनुष्का ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी नजर आईं थीं, जहां उनकी बहादुरी और आत्मविश्वास की तारीफ हुई.
बॉलीवुड फिल्मों ‘क्रेजी कक्कड़ फैमिली’ और ‘एम आई नेक्स्ट’ में भी उनकी मौजूदगी देखी गई. वे हाल ही में वेब सीरीज़ ‘दिल दोस्ती डिलेमा’ में अस्मारा के किरदार में दिखीं.
–
एनएस/एएस
You may also like
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत